ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस करना युवक को पड़ा महंगा, ट्रेन की चपेट में आकर हुई मौत

 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। रातभर मजदूरी करने के बाद सुबह घर लौट रहे युवक को ईयर फोन लगाकर रेलवे ट्रैक क्रॉस करना इतना महंगा पड़ गया, कि उसे इसकी कीमत अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी। बता दें कि युवक के कान में ईयरफोन लगा था। ट्रेन चालक ने हॉर्न भी दिया, लेकिन वह  आवाज नहीं सुन पाया और चपेट में आ गया। मृतक बिहार का रहने वाला है, जिसके परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है। उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम हो सकेगा।  

घटना हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में स्वरुपगंज फाटक पर सोमवार सुबह 8.50 बजे हुई। थाना प्रभारी पन्नालाल ने हलचल को बताया कि बिहार के बक्सर जिले के दगोली गांव का मनतोष (21) पुत्र भोला यादव अभी स्वरुपगंज क्षेत्र में किराये से रहकर लग्नम सुटिंग में काम करता था। रविवार रात 11 से सोमवार सुबह 7 बजे तक मनतोष ड्यूटी पर था। 
ड्यूटी खत्म होने के बाद वह अपने किराये के कमरे के लिए रवाना हुआ। इस दौरान उदयपुर-जयपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के आने का समय था। फाटक बंद थी। कान में ईयर फोन लगाकर मनतोष संगीत सुनता हुआ आगे बढ़ रहा था। फाटक बंद होने से वह पैदल रास्ते से निकलने लगा, तभी ट्रेन आ गइ्र्र और मनतोष चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि मनतोष के कान में ईयर पुोन लगे होने से ट्रेन के लोको पायलट द्वारा हॉर्न भी दिया, लेकिन मनतोष ईयरफोन के कारण न तो हॉर्न और न ट्रेन की आवाज सुन पाया ओर हादसे का शिकार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी है, उनके आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया जायेगा।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज