पुलिस ने छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पढाया पाठ
भीलवाड़ा हलचल। 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत् जिला पुलिस अधीक्षक और जिला परिवहन अधिकारी के आदेशानुसार राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी की रोड़ सेफ्टी मोबाईल वैन, शम्भुगढ़ पुलिस के सयुक्तं में डीवाई एसपी राहुल जोशी के निर्देशन और थानाधिकारी राजूराम काला के नेतृत्व में माध्यमिक विद्यालय अटांली और दातंड़ा में छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों का पाठ पढाया गया। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को गुडसेमेरिटन (भला व्यक्ति)के अधिकार ,अस्पताल व पुलिस के कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने की अपील की गई। गई व सभी को मददगार बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। वाहन चलाने के दौरान हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने की अपील की गई। इस दौरान एएसआई शाबिर मोहम्मद ,कांस्टेबल आन्नदसिहं कानावत, कास्टेबल हसंराज,कास्टेबल नरेन्द्रसिहं एवं रोड़ सेफ्टी मोबाईल वेन की टीम के अनुदेशक मानसिंह रावत के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा पॉकेट बुक व ब्रोउसर का वितरण कर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें