पेट्रोल-डीजल के दाम में आया उछाल, जानिए आज कितनी बढ़ी कीमतें

 

नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। आज पेट्रोल के दाम नई उंचाई पर पहुंच गए। 4 फरवरी को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई। सात दिनों तक दाम स्थिर रहने के बाद यह बढ़ोतरी हुई है। आज पेट्रोल-डीजल दोनों के भाव में 35-35 पैसे की वृद्धि दर्ज की गई, जिसके बाद दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 86.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.83 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 93.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 83.67 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। वहीं कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 88.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.41 रुपये प्रति लीटर पर आ गया। चेन्नई में पेट्रोल 89.13 रुपये प्रति लीटर है और डीजल 82.04 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. बता दें कि रोजाना सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें बदलती हैं और नई दरें लागू होती हैं। 

नोएडा में पेट्रोल 85.91 और डीजल 77.24 रुपये प्रति लीटर, रांची में पेट्रोल 85.07 और डीजल 81.28 रुपये प्रति लीटर है। पटना की बात करें तो यहां पेट्रोल 89.11 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.00 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।  

बता दें कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने वित्त मंत्रालय से जनवरी के महीने में कीमतें बढ़ने के बाद करों में कटौती करने का अनुरोध किया था। बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम में खूब इजाफा हुआ। पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी के पीछे एक कारण यह है कि इसमें एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसके दाम बढ़कर लगभग दोगुने हो जाते हैं।

 

मौजूदा मूल्य वृद्धि मुख्य रूप से पेट्रोल और डीजल के केंद्रीय करों में भारी वृद्धि और कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि के कारण है। वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में पेट्रोल पर प्रति लीटर 2.5 रुपये और डीजल पर प्रति लीटर 4 रुपये का 'एग्री इन्फ्रा सेस' का प्रस्ताव रखा गया है। हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि इससे जनता की जेब पर कोई असर नहीं पड़ेगा और न ही इससे पेट्रोल और डीजल की दामों में बढ़ोत्तरी होगी।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत