महावीर इंटरनेशनल द्वारा ग्रामीण विद्यार्थियों को स्वेटर वितरण
चित्तौडगढ़। महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ केंद्र एवं महिला केंद्र देशना वीरा के सयुक्त तत्वाधान मे वीर चांद मल बोकडीया, वीरा भारती बोकडीया एवं वीरा कामिनी बोकडीया की सोजन्य से उच्च प्राथमिक विद्यालय घाघसा के सभी विधार्थियो को स्वेटर वितरित किये गये। बोकडीया परिवार भामाशाह बनकर इस विधालय एवं अध्ययनरत छात्रो की सभी आवश्यकताएं महावीर इंटरनेशनल चित्तौडगढ़ के माध्यम से पूरी करते रहे हे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें