दो बहनों में झगड़े के बाद मां-बेटी में बोलचाल, दोनों ने सल्फोस खाकर दी जान, बरसनी में शोक

 


 भीलवाड़ा हलचल। जिले के बरसनी गांव में मां-बेटी ने सल्फोस खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पहले मां व इसके बाद बेटी ने दम तोड़ दिया। मां-बेटी की मौत की खबर से बरसनी गांव शोक में डूब गया। पुलिस का कहना है कि दो बहनों के बीच झगड़े के बाद मां की बड़ी बेटी से बोलचाल हो गई और उसने पहले सल्फोस खाया ओर इसके बाद सहमी बेटी ने भी सल्फोस का सेवन कर लिया था।  
सहायक उप निरीक्षक साबिर मोहम्मद ने हलचल को बताया कि शंभुगढ़ थाने के बरसनी गांव निवासी सत्यनारायण स्वामी की बड़ी बेटी सुमन (17) का रविवार शाम सात बजे किसी बात को लेकर छोटी बहन से झगड़ा हो गया था। इसे लेकर बचाव में आई मां मीनाक्षी (35) की बेटी सुमन से कहासुनी हो गई। झगड़ा इतना बढ़ गया, जिससे कि मीनाक्षी ने तैश में आकर घर में रखी सल्फोस की गोली का सेवन कर लिया। 
मां को सल्फोस खाया देखकर बेटी सुमन घबरा गई ओर उसने भी सल्फोस का सेवन कर लिया। इस दौरान माइंस पर काम करने वाला सत्यनारायण वाहन में पत्थर भरकर ब्यावर की ओर गया हुआ था। उधर, मां-बेटी की हालत बिगडऩे पर परिजन दोनों को तुरंत ही सीएचसी आसींद ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय के लिए रैफर कर दिया। जहां मीनाक्षी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं रात में ही सुमन की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। सोमवार को मां-बेटी के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये। उधर, मां-बेटी की मौत की खबर जब बरसनी पहुंची तो वहां शोक छा गया। जिसने भी यह खबर सुनीं, उसकी आंखें नम हो गई। शंभुगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत