दो बहनों में झगड़े के बाद मां-बेटी में बोलचाल, दोनों ने सल्फोस खाकर दी जान, बरसनी में शोक
भीलवाड़ा हलचल। जिले के बरसनी गांव में मां-बेटी ने सल्फोस खाकर खुदकुशी कर ली। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां पहले मां व इसके बाद बेटी ने दम तोड़ दिया। मां-बेटी की मौत की खबर से बरसनी गांव शोक में डूब गया। पुलिस का कहना है कि दो बहनों के बीच झगड़े के बाद मां की बड़ी बेटी से बोलचाल हो गई और उसने पहले सल्फोस खाया ओर इसके बाद सहमी बेटी ने भी सल्फोस का सेवन कर लिया था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें