बेटे की सजगता से व्यापारी के घर टली डकैती की वारदात, सीसी टीवी में कैद हुये हथियारबंद बदमाश


 भीलवाड़ा हलचल। भले ही पुलिस हर वारदात को चुनौती मानकर खोलने का प्रयास कर रही हो और ज्यादतर मामलों में सफल भी हुई हो, लेकिन बदमाश अपनी कारस्तानियों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसी ही एक बड़ी वारदात को बीती रात नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने कोठिया में एक कपड़ा व्यापारी के घर अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन व्यापारी के बेटे की सजगता ये यह वारदात टल गई और बदमाशों को उल्टे पैर लौटना पड़ा। उधर, इस वारदात के बाद गांव के बाशिंदे सहमे हुये हैं। 
फूलिया पुलिस ने हलचल को बताया कि कोठिया निवासी त्रिलोकचंद पुत्र हीरालाल शाह गांव में ही कपड़े का व्यापार करते हैं। बीती रात एक से डेढ़ बजे के बीच शाह के मकान के ताले तोड़कर चार से पांच बदमाश मकान में घुस आये। उधर, खटपट की आवाज से शाह के बेटे राहुल की नींद खुल गई। राहुल ने कमरे का दरवाजा खोला तो उसे चार से पांच बदमाश सीढिय़ों से उपर की ओर आते दिखाई पड़े। राहुल ने बदमाशों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया। ऐसे में बदमाशों ने राहुल को धक्का मारकर गिरा दिया और वहां से निकल लिये। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। 
 
बंदूक व रॉडों से लैस थे नकाबपोश बदमाश
राहुल की माने तो ये बदमाश 25 से 30 साल के थे और सभी बदमाशों ने चेहरे पर नकाब पहन रखा था। इनमें से एक-दो के पास बंदूक, जबकि अन्य के पास लोहे की रॉडें थी। रात में ही बदमाशों के आने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी लेते हुये पुलिस ने बदमाशों की तलाश भी की, लेकिन उनका कहीं पता नहीं चल पाया। 
सीसी टीवी कैमरों में कैद मिले बदमाश
पुलिस ने इलाके में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगाले तो उनमें ये बदमाश कैद मिले। पुलिस अब हुलिये के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस का कहना है कि सभी बदमाश सूटबुट में यानि के अच्छे कपड़े और जूते पहने हुये थे।  
वारदात से सहमे ग्रामीण
उधर, हथियारबंद बदमाशों के व्यापारी के घर धावा बोलने की सूचना जब गांव वालों को मिली तो ग्रामीण सहम उठे। ग्रामीणों ने पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग की है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना