अब पुराने वाहनों को रखना हो सकता है महंगा, जानें क्या है कारण

 

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। देश में वायु प्रदूषण एक बार फिर से अपने खराब स्तर पर पहुंच गया है। जिससे निपटने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। जाहिर है प्रयास का परिणाम भी देखने को मिलेगा। इन प्रयासों के तहत ही सरकार पुराने वाहन पर कई योजनाएं लेकर आ रही है। हाल ही में बजट में भी पुराने वाहनों को लेकर स्क्रैपेज पाॅलिसी सहित घोषणाएं की गई। कुछ दिनों पहले ही हमने आपको बताया था कि 15 दिनों के भीतर स्क्रैपेज पॉलिसी की घोषणा की जाएगी। वर्षों के इंतजार के बाद ही सही लेकिन इसे अब लागू किया जाएगा।

कब तक होगी लागू: वहीं नई रिपोर्टों में यह दावा किया गया है कि सरकार 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के पंजीकरण प्रमाणपत्र को नवीनीकृत करने की लागत बढ़ाने पर विचार कर रही है। ना सिर्फ अधिकारी पुराने निजी वाहनों पर विचार कर रहे हैं, बलिक पुराने वाणिज्यिक वाहनों के लिए फिटनेस प्रमाणन शुल्क में भी वृद्धि की जाएगी। दिलचस्प बात यह है कि इसे नई स्क्रैपेज पॉलिसी की ही तरह लागू होने में कुछ साल लगेंगे।

लेकिन अगर हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए तो पुराने वाहनों के पंजीकरण के नवीनीकरण के लिए फीस में बढ़ोतरी वाहन स्क्रैपिंग नीति का एक हिस्सा होगी जिसे केंद्रीय बजट 2021 के हिस्से के रूप में घोषित किया गया था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अधिकारी ने बताया कि "वाहनों के पुन पंजीकरण में वृद्धि होगी। विभिन्न श्रेणियों के वाहनों के लिए किराया अलग-अलग होगा और मध्यम से भारी वाणिज्यिक वाहनों को सबसे अधिक वृद्धि का सामना करना होगा।

उन्होंने कहा कि "विभिन्न श्रेणियों के लिए अंतिम दर स्लैब पर अभी भी चर्चा की जानी बाकी है।" रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 15 साल पुराने कमर्शियल वाहन के लिए फीस 200 रुपये कैब के लिए 7,500 रुपये तक बढ़ाई जा सकती है, वहीं ट्रक के लिए यह 12,500 रुपये के आसपास होगी। (यहां दी गई फीस अनुमानित है।)

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज