विधानसभा उपचुनाव के लिए बहुद्देशीय नियंत्रण कक्ष स्थापित
• Raj Kumar Mali
भीलवाड़ा । सहाड़ा विधानसभा उपचुनाव के संबंध में मतदाताओं की सुविधा एवं सूचना संग्रहण के लिए बहुद्देशीय नियंत्रण कक्ष जिला कलेक्टर कार्यालय में स्थापित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने बताया कि नियंत्रण कक्ष में 8 घंटे की तीन पारियों में 24 घंटे कार्मिक तैनात रहेंगे। यहां से आम आदमी द्वारा मतदाताओं से जुड़े सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। साथ ही यहां पर अभाव अभियोगों का नियमित पंजीकरण एवं निराकरण तथा आचार संहिता की पालना से जुड़ी शिकायतों एवं जानकारियों का एकत्रीकरण भी किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष की नोडल अधिकारी उपखंड अधिकारी श्रीमती ओम प्रभा हैं। प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी तहसीन अली, आईटी प्रभारी अधिकारी श्री सत्यदेव व्यास, सहायक आईटी प्रभारी अधिकारी श्री पवन ननकानी, सहायक प्रभारी तहसीलदार श्री सोहनलाल, प्रभारी कर्मचारी श्री आशुतोष आचार्य को नियुक्त किया गया है। इनके अलावा प्रत्येक पारी में विभिन्न कार्मिकों की नियुक्ति की गई है। नियंत्रण कक्ष के टोल फ्री नंबर 1950 है तथा दूरभाष नंबर 01482 233032 हैं।