उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट, कोहरा भी करेगा परेशान

 


नई दिल्ली । आज 16 फरवरी 2021 हो गई, लेकिन इन दिनों सिर्फ सुबह-शाम की ठंड ही रह गई है। लोगों को एहसास हो रहा है कि सर्दी लगभग अब जा चुकी है पर अभी मौसम में फिर से बदलाव देखने को मिलेंगे। उत्तर भारत से लेकर दक्षिण और मध्य भारत के कई हिस्सों में आज बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ का असर फिर से उत्तर भारत के राज्यों पर पड़ेगा। यही नहीं देश के कई राज्यों में पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखाई दे रहा है। उत्‍तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ सहित ओडिशा, झारखंड, महाराष्ट्र में बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं आने वाले दिनों कोहरा भी आपको परेशान करेगा।

भारत के उत्‍तरी हिस्‍से में बार बार बन रहे पश्चिमी विक्षोभ का असर अन्‍य हिस्‍सों के मौसम में इसका प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसके चलते उत्‍तराखंड में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश को लेकर प्रशासन भी सतर्क है। उधर,  हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक बर्फबारी और हल्की से मध्य बारिश की चेतावनी  दी गई है। वहीं हिमालयी क्षेत्रों में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है।

यूपी के वाराणसी में ठंडी हवाओं में दिन प्रतिदिन आ रही कमी की वजह से अब वाराणसी में इस सप्‍ताह अधिकतम पारा तीस डिग्री की ओर है।  माना जा है कि अब सर्दियां खत्म होने की ओर हैं। वातावरण में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से अब रातें भी अधिक सर्द नहीं रह गई हैं।

उधर, महाराष्‍ट्र में तीन दिनों तक बारिश की संभावना जताई गई है। यहां पर मौसम विभाग ने 15 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया  है। पश्चिमी विक्षोभ के कारण यहां पर 16 फरवरी से 18 फरवरी तक अधिकांश हिस्‍सों में बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक 16 फरवरी से विदर्भ, मराठवाड़ा और मध्‍य महाराष्‍ट्र के हिस्‍सों में बारिश हो सकती है। इसके साथ ही किसानों को सलाह दी गई है कि वे अपनी अनाज को बारिश से बचाने के लिए खुले आसमान से हटा दें। 

वहीं त्रासादी का सामना करे रहे उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में कोहरा ने रफ्तार पर ब्रेक दी है। कुछ हिस्सों में हल्की धूप खिली खिली थी, लेकिन यहां पर शाम को फिर से बादल छा जा रहे हैं। वहीं, दोपहर बाद अचानक मौसम बदल रहा है और पहाड़ी इलाकों में बारिश शुरू हुई। उत्तरकाशी और चमोली जिले में हल्की बारिश दर्ज की गई है। इसके साथ ही बदरीनाथ, गोरसों, हेमकुंड समेत ऊंची पहाड़ियों पर बर्फबारी भी हुई। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक हल्की बारिश और बर्फबारी यहां होती रहेगी। 

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत