तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन कल से

 

 भीलवाड़ा हलचल।  राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले का आयोजन दिनांक 15 से 17 फरवरी 2021 तक चित्रकुट धाम नगर परिषद परिसर में जिला प्रशासन, नगर परिषद, परिवहन एवं पुलिस विभाग तथा अन्य हितधारक संस्थाओ के सहयोग से किया जा रहा है। मेले के सफल आयोजन हेतु सडक सुरक्षा हितधारको की आजाद नगर ट्राफिक पार्क में बैठक का आयोजन कर तैयारियो को अन्तिम रूप दिया गया। बैठक मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेन्द्र सिंह जोधा, शिक्षा विभाग से योगेश पारीक समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान, प्रशासन से उपखण्ड अधिकारी भीलवाडा श्रीमती ओमप्रभा, नगर विकास न्यास से सहायक अभियन्ता रफीक नगर परिषद से अधिशाषी अभियन्ता सुर्यप्रकाश संचेती, पुलिस उप अधीक्षक रामचन्द्र चैधरी, पुलिस उप अधीक्षक भॅवर रणधीर सिंह, जिला परिवहन अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिंह राठौड, विधिक सलाहकार प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन श्री शान्ति लाल जैन सहित कई स्वयं सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक के दौरान ही प्रेस काॅन्फ्रन्स रखी गई जिसमे जिले के सभी प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे जिसमे सभी विभागो के प्रतिनिधियों ने मेले को सफल बनाने के लिए मीडिया, स्वयं सेवी संस्थाओ एवं अन्य हितधारकों से अपील की।
प्रेस काॅन्फ्रेन्स को सम्बोधित करते हुए जिला परिवहन अधिकारी डाॅ वीरेन्द्र सिह राठौड ने मेले के दौरान होने वाली गतिविधियों, सहयोगी स्वयं सेवी संस्थाओं तथा मीडिया पार्टनर के सहयोग से मेले को सफल बनाने के लिए अपील की। मेले मे मुख्य रूप से सडक सुरक्षा गीतो पर आकाशवाणी एवं दूरर्दशन के कलाकारो द्वारा राजस्थानी नृत्यों के माध्यम से सडक सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। यह कलाकार दो दिन तक सडक सुरक्षा की स्वर लहरिया बिखेरेंगे। मेले के प्रथम व दूसरे दिन 9 प्रकार की सडक सुरक्षा से संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमे मुख्य रूप से सडक सुरक्षा गीत, कविता, भाषण, नृत्य, नाटक, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन, आॅन लाईन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा इसमे कोई भी छात्र-छात्रा प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक भाग ले सकेंगे। आॅन लाईन क्विज प्रतियोगिता मे पंजीयन प्रारम्भ हो गया है जिसमें दिनांक 16 फरवरी 2021 तक प्रातः 11 बजे तक पंजीयन कर सकेंगे तथा प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक आॅन लाईन प्रतियोगिता मे भाग ले सकेंगे इसके लिए प्लेस्टोर से आॅन लाईन क्विज कंटेस्ट नामक ऐप डाउनलाॅड करना होगा। आॅन लाईन क्विज प्रतियोगिता का परिणाम 16 फरवरी को शाम 6ः00 बजे घोषित किया जाएगा। प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 5000/- द्वितीय को 3000/- व तृतीय को 2000/- व चतुर्थ से लेकर दसवां स्थान प्राप्त करने वाले को 1000/- रू नगद पुरूस्कार दिया जाएगा। 11 वे स्थान से 30 वे स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
मेले मे सडक सुरक्षा पर जिले ख्यातनाम कलाकारो द्वारा सडक सुरक्षा पर तैयार पोस्टरो की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। मेले के दौरान सडक सुरक्षा अग्रदूत प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले अग्रदूतो को राजस्थान सड़क सुरक्षा सोसायटी द्वारा प्रशिक्षण उपरान्त ब्रांडेड कम्पनी का हेलमेट आधी किमत पर उपलब्ध करवाया जाएगा। 16 फरवरी को प्रथम सेशन 11 से 1 बजे तक मे मीडिया की ओर से सडक सुरक्षा हेतु मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यक्रम आयोजित होगा। जिसमे मीडिया बंधु अपने विचार रखेंगे। इसी दिन 3 से 6 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। मेले मे चिकित्सा विभाग की ओर से नेत्र एवं स्वास्थ्य जाॅच तथा फस्र्ट रेस्पोण्डर ट्रेनिंग भी दी जाएगी। मेले के दौरान दोपहिया एवं चैपहिया वाहनों के सुरक्षा उपकरणो की एवं साइकिल प्रोत्साहन हेतु प्रर्दशनी का आयोजन किया जाएगा। मेले मे भीलवाडा जिले को रिफ्लेक्टिव युक्त बनाने हेतु भी प्रर्दशनी का आयोजन होगा। पूरे कार्यक्रम की डाॅक्यूमेन्टरी तैयार की जाएगी।

सड़क सुरक्षा पर कठपुतली द्वारा प्रस्तुतीकरण 17 को 
सड़क सुरक्षा पर कठ पुतली द्वारा प्रस्तुतीकरण 17 फरवरी को होगा। इस कार्यक्रम के मीडिया पार्टनर भीलवाड़ा हलचल, जबकि परिवहन विभाग के युनूस मोहम्मद की देखरेख में यह कार्यक्रम होगा, जबकि कार्यक्रम की सहयोगी संस्थान फोरेस्ट इकॉलोजिकल सोसायटी और महावीर इंटरनेशनल मीरा होगी।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा