मुठभेड़ में चार आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी

 


श्रीनगर । कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ जारी जंग मेंं सुरक्षाबलों के हाथ बुधवार को बड़ी कामयाबी लगी है। जिला अनंतनाग के शॉलगुल श्रीनगुफवारा के जंगलों में छिपे चार आतंकवादियों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मारे गए आतंकवादियों की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के शवों व मुठभेड़ स्थल से बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है। आसपास के इलाके में और आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते फिलहाल जंगल में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने चार आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि ये आतंकी किस संगठन से संबंधित थे, फिलहाल इसकी पहचान नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। आतंकियों की पहचान की जा रही है। एहतियात के तौर पर पूरे अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से उन्हें शालगुल के जंगलों में कुछ संदिग्ध आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी सेना की तीन आरआर और सीआरपीएफ का दल शालगुल के जंगलों में पहुंच गया। आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया। वहीं जंगल में छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन्होंने उन पर गोलियां चलाना शुरू कर दी।

जवाबी कार्रवाई के बीच सुरक्षाबलों ने आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने गोलीबारी जारी रखी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया था परंतु उन्होंने उनकी बात को अनसुना कर गोलीबारी जारी रखी। करीब तीन से चार घंटे तक चली इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल चारों आतंकियों को मार गिराने में कामयाब रहे। उन्होंने बताया कि फिलहाल जंगल में उनका तलाशी अभियान जारी है। जैसे यह सुनिश्चित हो जाता है कि जंगल में और कोई आतंकी मौजूद नहीं है। ऑपरेशन को समाप्त कर दिया जाएगा।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत