कला प्रदर्शनी का उद्घाटन परिवहन विभाग एवं आकृति कला संस्थान का आयोजन


 भीलवाड़ा हलचल। स्थानीय आकृति कला संस्थान एवं परिवहन विभाग भीलवाड़ा द्वारा चल रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह 2021 के तहत आज दिनांक 15 फरवरी 2021 को चित्रकूट धाम स्थित तीन दिवसीय सड़क सुरक्षा मेले में 50 कलाकारों द्वारा निर्मित कलाकृतियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन नगर परिषद् सभापति राकेश पाठक, जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम. नकाते, पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, परिवहन अधिकारी डाॅ. विरेन्द्र सिंह राठौड़, नगर परिषद् आयुक्त दुर्गा कुमारी के करकमलों द्वारा किया गया।
         जानकारी देते हुए संस्था सचिव कैलाश पालिया ने बताया कि इस कला प्रदर्शनी में श्रीमती मंजू मिश्रा, सत्यनारायण सोनी, इकबाल हुसैन, कैलाश पालिया, दीपिका पाराशर, गोपाल दास वैष्णव, नारायण जांगीड़, के.जी. कदम, राजेश जोशी, हर्ष जोशी सहित 50 से अधिक युवा कलाकारांे द्वारा निर्मित प्रदर्शनी में मुख्य रूप से वाहन चलाते हुये शराब, मोबाईल एवं सोशल मीडिया के साथ-साथ सड़क दुर्घटना के नियमों की अवहेलना के तहत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को सभी चित्रकारों ने अपनी-अपनी शैली में बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश देती कलाकृतियों को इस प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया गया है। यह कला प्रदर्शनी 17 फरवरी तक दर्शकांे के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।

पोस्टर प्रतियोगिता कल


         इस मेले के तहत कल  सांय 4 बजे एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। इसमें कोई भी प्रतिभागी भाग ले सकता है, प्रतिभागी को रंग, ब्रश, पैन्सिल, स्केल, बोर्ड स्वयं को लानी होगी एवं ड्राईंग शीट आयोजक द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहने वालों को नकद पुरूस्कार दिया जायेगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत