दिन को सेलिब्रेट करने के साथ यादगार बनाने के लिए बेस्ट हैं ये गिफ्ट्स

 


वेलैंटाइन वीक का हर एक दिन पार्टनर को समर्पित होता है काफी हद तक ये सही है लेकिन इनमें से कुछ एक दिन ऐसे भी हैं जिसे आप पार्टनर के अलावा हर उसके साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं जो आपके दिल के करीब है और आपकी जिंदगी में मायने रखता है। फिर चाहे वो आपके माता-पिता हों, भाई-बहन या फिर जिगरी यार। टेडी डे, हग डे ऐसे ही दिन हैं जो किसी के भी साथ सेलिब्रेट किया जा सकता है। अगर आप इस मौके पर दूर हैं तो उदास होने की जरूरत नहीं। ऑनलाइन के ऑप्शन में दूरी जैसी चीज़ को काफी हद तक मिटा दिया है। कहने का मतलब है कि आप मैसेज भेजकर, वीडियो कॉल कर या फिर कोई प्यारा का गिफ्ट भेजकर भी अपनी कमी को पूरा कर सकते हैं। तो हग डे पर किस तरह का गिफ्ट देना रहेगा बेस्ट, आइए एक नज़र डालते हैं इन ऑप्शन्स पर..

पालतू जानवर

घर में पालतू जानवर न सिर्फ आपका एंटरटेनमेंट करते हैं बल्कि आपको खुश और फिट रखने का भी काम करते हैं। खासतौर से अगर घर में अकेले हैं तो कंपनी भी मिल जाती है। तो जिसे भी आप ये गिफ्ट देने की सोच रहे हैं पहले उनकी पसंद के बारे में भी थोड़ी खोजबीन कर लें कि उन्हें डॉग ज्यादा पसंद, बिल्ली या फिर तोता।

फिटनेस एक्सेसरीज़

कोरोना काल में सबको ये भलीभांति एहसास हो चुका है कि सेहत से बढ़कर कुछ नहीं। तो क्यों न कोई फिटनेस एक्सेसरीज़ देकर फिट रहने के लिए प्रेरित किया जाए। इसमें आप फिटनेस बैंड से लेकर योगा मैट, रेजिस्टेंस बैंड, स्पोर्ट्स शूज़ जैसे कई ऑप्शन्स के बारे में सोच सकते हैं।

गिफ्ट कूपन

अगर आप क्या गिफ्ट देना रहेगा सही और यूज़फुल इसे लेकर कनफ्यूज़ हैं तो गिफ्ट कूपन्स है सबसे बेस्ट ऑप्शन। इससे सामने वाला अपनी जरूरत और पसंद के मुताबिक चीज़ें खरीद सकता है। हां, आपको बस अपने बजट का ध्यान रखना है।होम डेकोर प्लांट्स

पॉल्यूशन कम करने के साथ ही डेकोरेशन के लिहाज से भी परफेक्ट होते हैं प्लांट्स और शायद ही किसी को प्लांट गिफ्ट के तौर पर पसंद नहीं आता। सेंटर टेबल से लेकर घर के किसी भी कोने की शोभा इससे बढ़ाई जा सकती है। आप चाहें तो किचन हर्ब्स भी दे सकते हैं।

हॉबी से रिलेटेड आइटम्स

पार्टनर को किसी चीज़ का शौक है तो उससे जुड़ी चीज़ें भी गिफ्ट की जा सकती हैं। डांस, म्यूजिक, गेम्स हर एक चीज़ के इतने सारे आइडियाज़ हैं बस पहले पार्टनर को क्या चाहिए, इसके बारे में थोड़ी रिसर्च कर लें।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा