सड़क हादसे में प्रौढ़ की मौत, भाई ने पुलिस वाहन से दुर्घटना का लगाया आरोप, हंगामा, तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची, किये जा रहे हैं समझाइश के प्रयास
बागौर बरदीचंद जीनगर। कस्बे के नजदीक बीती रात सड़क हादसे में एक प्रौढ़ की मौत हो गई। सुबह बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल की मोर्चरी पर जमा हो गये। मृतक के भाई ने पुलिस वाहन से दुर्घटना और तथ्य छिपाने के आरोप लगाये। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। हालत के मद्देनजर मांडल व करेड़ा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिल्हाल समझाइश चल रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें