राजसमंद से बंक्यारानी माताजी के दर्शन को जा रहे जातरुओं का टेंपो पलटा, एक ही परिवार के एक दर्जन लोग घायल

 


 आसींद मंजूर । राजसमंदजिले के कुशलपुरा से बंक्यिाराणी माताजी के दर्शन को जा रहे जातरुओं का टेंपो मालासेरी के पास बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। सभी एक ही परिवार के बताये गये हैं।इस घटना से मौके पर घायलों की चीख-पुकार मच गई। वहीं एक घंटे बाद पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां से चार घायलों को हालत गंभीर होने से भीलवाड़ा रैफर किया गया है। 
जानकारी के अनुसार, राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना अंतर्गत कुशलपुरा  गांव का रावत परिवार बंक्यिारानी माताजी के दर्शन करने टेंपो से रवाना हुआ। यह टेंपो आसींद थाने के मालासेरी गांव के नजदीक बेकाबू होकर पलट गया। हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये। दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी और घायलों की चीख-पुकार मच गई। हादसे की सूचना आसींद पुलिस ओर एंबुलेंस को दी गई। करीब एक घंटे बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची, तब तक घायल मौके पर पड़े मदद की गुहार करते रहे। बाद में एंबुलेंस से इन घायलों को आसींद चिकित्सालय ले जाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर लिया गया। आसींद थाने के दारा सिंह ने हलचल को बताया कि घायलों में श्रवण सिंह रावत, हजारी रावत, महेंद्र सिंह, संतोष, गुमान सिंह, नरपत सिंह, रेखा, जमना, शिवसिंह के साथ ही तीन बच्चे दीपिका, मोनू व ममता शामिल हैं। इनमें से चार घायलों रेखा, शिवसिंह, श्रवण सिंह व जमना को भीलवाड़ा रैफर किया गया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत