जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती मनाई


हमीरगढ़(राजाराम वैष्णव) वैष्णव बैरागी समाज के आराध्य देव व सनातन धर्म के रक्षक  जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य की जयंती पर वैष्णव परिवार ने गुरुवार को वैष्णव आराध्य देव स्वामी रामानंदाचार्य की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर मोहल्ले में मिठाई बांटी। परिवार के मुख्या घनश्याम दास वैष्णव(हमीरगढ़) ने बताया कि रामानंदाचार्य धर्म की रक्षा के लिए मरते दम तक लड़ते रहे। आज हमें भी एकजुट होने की आवश्यकता है क्योंकि बिखरे तो विषम परिस्थितियां हमें जीने नही देंगी, हमें गुरुदेव के पद चिन्हों पर चलकर वैष्णव बैरागी समाज का परचम लहराना है।

रायपुर । भारत में हिंदू धर्म को आगे बढ़ाने एवं भारतीय संस्कृति को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए जगतगुरु रामानंदाचार्य ने भगवान श्रीराम के अवतार के रूप में अपनी भूमिका निभाई।रामानंदाचार्य जी के जीवन से हमें भी प्रेरणा लेकर उनके द्वारा किए गए अनुकरणीय कार्यों को आत्मसात करते हुए समाज को सजग बनाना है। उक्त विचार सहाड़ा-रायपुर वैष्णव युवा संघ के संरक्षक रमेशचंद्र वैष्णव ने रायपुर कस्बे के नरसिंह द्वारा मंदिर परिसर मै जगद्गुरु रामानंदाचार्य की जयंती पर आयोजित विशाल समारोह में गुरुवार की प्रातः 9:00 बजे मुख्य वक्ता पद से उपस्थित वैष्णव युवाओं के समक्ष व्यक्त किए।सहाड़ा-रायपुर युवा वैष्णव संघ के अध्यक्ष किशनदास वैष्णव ने कहा कि आगामी जयंती विशाल पर आयोजन किया जाएगा जिसमें तहसील क्षेत्र के प्रत्येक वैष्णव परिवार को जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर विशाल वैष्णव, कमलेश वैष्णव, राधेश्याम वैष्णव, प्रकाश वैष्णव, मुकेश वैष्णव, भंवर दास वैष्णव- मेरनिया खेड़ा, सहित तहसील क्षेत्र के वैष्णव जन एवं संत उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा