हाइटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग, घर में सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत

 

करौली / हिंडौन सिटी में शनिवार देर रात एक हादसे में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। अपने घर में बुजुर्ग जिस बिस्तर में सो रहा था, वही उसकी चिता बन गया। दरअसल, छप्परनुमा मकान के पास से 11 केवी की लाइन गुजर रही थी। फॉल्ट से लाइन से चिंगारी निकली, जो कि मकान तक पहुंच गई। इससे कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जल गया। इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है कि बेटे के सामने ही बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पिता को बचाने में बेटा झुलस गया और उसके पैर में फैक्चर भी हो गया।

हादसा दुब्बी गांव में हुआ। मृतक के बेटे हरकेश गुर्जर ने बताया कि पिता जोधराम (75) छप्परनुमा मकान में अकेले सो रहे थे। रात को मकान के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। बिजली मीटर जलने के साथ छप्पर तक जा रहे तार में आग लग गई। तार के सहारे चिंगारी छप्पर तक पहुंच गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप ले लिया। पिता ने बचाने के लिए शोर मचाया तो अन्य परिजन कमरों से बाहर आए। बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई अंदर तक पहुंच ही नहीं पाया। असल में परिवार के अन्य सदस्य अंदर कमरों में सो रहे थे, जबकि मृतक बाहर छप्परपोष में ही सो रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना