हाइटेंशन लाइन की चिंगारी से लगी आग, घर में सो रहे बुजुर्ग की जलकर मौत

 

करौली / हिंडौन सिटी में शनिवार देर रात एक हादसे में बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। अपने घर में बुजुर्ग जिस बिस्तर में सो रहा था, वही उसकी चिता बन गया। दरअसल, छप्परनुमा मकान के पास से 11 केवी की लाइन गुजर रही थी। फॉल्ट से लाइन से चिंगारी निकली, जो कि मकान तक पहुंच गई। इससे कुछ ही मिनटों में पूरा मकान जल गया। इस हादसे का दर्दनाक पहलू यह है कि बेटे के सामने ही बुजुर्ग की जिंदा जलकर मौत हो गई। पिता को बचाने में बेटा झुलस गया और उसके पैर में फैक्चर भी हो गया।

हादसा दुब्बी गांव में हुआ। मृतक के बेटे हरकेश गुर्जर ने बताया कि पिता जोधराम (75) छप्परनुमा मकान में अकेले सो रहे थे। रात को मकान के पास से गुजर रही 11 केवी लाइन में फॉल्ट आ गया। बिजली मीटर जलने के साथ छप्पर तक जा रहे तार में आग लग गई। तार के सहारे चिंगारी छप्पर तक पहुंच गई। आग ने कुछ ही देर में भयंकर रूप ले लिया। पिता ने बचाने के लिए शोर मचाया तो अन्य परिजन कमरों से बाहर आए। बचाने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि कोई अंदर तक पहुंच ही नहीं पाया। असल में परिवार के अन्य सदस्य अंदर कमरों में सो रहे थे, जबकि मृतक बाहर छप्परपोष में ही सो रहा था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत