मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का प्रतिनिधिमण्डल म‍िलेगा मंत्री गजेन्द्र सिंह से

 


भीलवाडा। केन्द्रीय भूजल बोर्ड द्वारा जारी नये नोटिफिकेशन के कारण उद्योगों को आ रही समस्या के निराकरण के लिए मेवाड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री का एक उच्‍चस्‍तरीय प्रतिनिधिमण्डल सोमवार को केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत नई दिल्ली जाकर मुलाकात करेगा।

मेवाड चेम्बर के मानद महासचिव आर के जैन ने बताया कि केन्द्रीय भूजल बोर्ड ने सितम्बर २०२० में आदेश जारी कर उद्योग, माइनिंग एवं वाणिज्यिक उपयोग के लिए १० क्यूबिक मीटर प्रतिदिन से अधिक पर जल पुर्नभरण शुल्क लगा दिया है। उद्योगों पर यह शुल्क ६रु से १७रु प्रति एक हजार लीटर से लगाया गया है। सामान्य गणना के अनुसार भीलवाडा में टेक्सटाइल उद्योग, माइनिंग एवं अन्य उद्योगों को इस अनुसार १५ लाख रुपये से लेकर १.५ करोड रुपये तक प्रति उद्योग, प्रतिवर्ष यह शुल्क देना होगा। इसके अतिरिक्त एम्पेक्ट एसेसमेन्ट रिपोर्ट एवं वाटर ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करना भी आवश्यक किया गया है, इसके दाखिल नही करने पर भारी पेनेल्टी लगाई है।

प्रतिनिधिमण्डल केन्द्रीय कपडा मंत्री स्मृति ईरानी से भी मिलकर टफ योजना का पेंडिग भुगतान अतिशीघ्र जारी करने एवं केन्द्रीय बजट में घोषित ७ मेगा इन्वेस्टमेन्ट टेक्सटाइल पार्क में से २ पार्क भीलवाडा में स्थापित करवाने का आग्रह करेगा।

इसके साथ ही केन्‍द्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर निर्यात के लिए ड्यूटी रिफण्ड के लिए नये प्रावधान एवं निर्यातकों का आ रही अन्‍य कठिनाईयों के विषय में मुलाकात करेगा। रेलमंत्री के रूप में पीयूष गोयल उदयपुर अहमदाबाद ब्रोडगेज परिवर्तन को इसी वर्ष पूरा कराने की मांग करेगा, ताकि निर्यातकों को बन्‍दरगाह तक माल परिवहन के लिए यह मार्ग मिल सके।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना