इन राज्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस के नियम को किया आसान, जानें सबकुछ

 


नई दिल्ली. नए मोटर वाहन अधिनियम के लागू होने के बाद बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर तगड़ा जुर्माना लगने लग गया है. ऐसे में यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्सपायर हो गया है, कही गुम गया है या फिर आपने अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया नहीं है. तो आपको जल्द ही ड्राइविंग लाइसेंस बनवा लेना चाहिए. क्योंकि कई राज्यों जैसे उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, बिहार और झारखंड, राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की नियम को आसान कर दिया गया है. इसके बावजूद भी आप ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाते है तो आपको भारी भरकम जुर्माना देना पड़ सकता है. आइए जानते है इन राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में कितना बदलाव किया गया है....

ऑफलाइन और ऑनलाइन तरीके से बनवाएं ड्राइविंग लाइसेंस- इन राज्यों में आप ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीकों से बनवा सकते है. यदि आप ऑफलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो आपको इसके लिए आपने शहर के आरटीओ ऑफिस जाना होगा. वहीं यदि आप ऑनलाइन तरीके से ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना चाहते है तो राज्य परिवहन विभाग या केंद्रीय परिवहन मंत्रालय के वेबसाइट के जरिए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

ड्राइविंग लाइसेंस के लिए देना होगा ऑनलाइन टेस्ट- सभी राज्यों ने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. इस टेस्ट में आपसे 10 प्रश्न किए जाएंगे. जिनके उत्तर आपको 10 मिनट में देने होंगे. यदि आप 6 प्रश्न के उत्तर भी सही दे देते हैं तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना जाएगा.

ऑनलाइन होगा शुल्क जमा- ड्राइविंग लाइसेंस की नई प्रक्रिया के अनुसार ऑनलाइन टेस्ट के लिए स्लॉट बुक होते है. इसके लिए आपको ऑनलाइन शुल्क जमा कराना होगा और आप अपने हिसाब से ऑनलाइन टेस्ट के लिए समय चुन सकेंगे.

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना