हारे-जीते पार्षदों ने पेश की प्रेम-भाव की अनूठी मिशाल, दंग रह गये देखने वाले

 


 भीलवाड़ा (हलचल)। अब तक चुनाव में हारने के बाद झगड़ा और मारपीट ही नहीं, बल्कि बदले की भावना से जुड़े मामले सामने आते रहे है, लेकिन इसके उल्ट भीलवाड़ा में नगर परिषद चुनाव में हारे-जीते दो पार्षदों के बीच प्रेम भाव का अनुठा उदाहरण देखने को मिला है।  
नगर परिषद भीलवाड़ा के वार्ड नम्बर 32 से भाजपा से जीती आरती शेखावत ने जीत की खुशी में भोज का आयोजन रखा। इस आयोजन में आरती ने चुनाव में अपनी प्रतिद्वंद्वी रही पार्षद प्रत्याशी देवकी माली को भी आमंत्रित किया। माली भी राजनैतिक गिले-शिकवे भूलाकर पति दिनेश माली के साथ भोज में शामिल ही नहीं हुई, बल्कि वहां पार्षदा आरती का माला पहनाकर स्वागत सत्कार भी किया। कार्यक्रम में यह दृश्य देखकर  मौजूद लोगों ने दोनों की तारीफ  के पूल ही नहीं बांधे, बल्कि यह कहते हुए सुने गए कि यह दोनों का बड़प्पन है कि एक ने भोज में आमंत्रित किया और दूसरी ने स्वागत किया। इससे पहले कार्यक्रम में विधायक वि_लशंकर अवस्थी, सभापति राकेश पाठक, उपसभापति रामलाल योगी के साथ ही अन्य पार्षद भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए जिनका आरती के साथ ही पिता राजेन्द्र सिंह शेखावत, विजेन्द्र सिंह गौड़, दिलीप सिंह, रूप सिंह, गणपत सिंह राणावत, छीतरमल प्रजापत आदि ने साफा और माला पहनाकर स्वागत किया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत