बंक्याराणी माता मंदिर में चोरी का खुलासा, राजसमंद के दो युवक गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। जिले के गोविंदपुरा मंदिर में एक माह पहले हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित राजसमंद जिले के बताये गये हैं। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार, एक जनवरी 21 को गोविंदपुरा निवासी नेनूराम पुत्र डूंगा गुर्जर ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करवाई। 30 दिसंबर 2020 को गोविन्दपुरा (खेमाणा)  में स्थित बंक्याराणी माताजी व भैरु जी के मंदिर पर रात्रि में चोरों ने धावा बोलते हुये दो दानपात्र तोड़ दिये और उनमें रखे रुपये चुरा ले गये। पुजारी नैनूराम ने रिपोर्ट में बताया कि प्रत्येक नवरात्रि पर यानि के छह माह में यह दानपात्र खोले जाते हैं। तीन माह पूर्व यह दानपात्र खोले गये थे, तब इनमें से चार से पांच लाख रुपये निकले थे। सुबह वह, धूपबत्ती करने मंदिर गया तो एक दानपात्र वहीं टूटा मिला, जबकि दूसरा गायब था। आस-पास पता करने पर दानपात्र लच्छू पुत्र रूपा गुर्जर के खेत में मिला। पुजारी ने इन दानपात्र में दो से तीन लाख रुपये होने की बात कही थी। पुलिस ने मामला दर्ज किया। पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने मामले का खुलासा करने के लिए टीम गठित की। इस टीम ने  राजसमंद जिले के केलला थाना क्षेत्र के खटामला निवासी गेहरीलाल पुत्र भोलाराम कुमावत और कुवांरिया थाना क्षेत्र के वणाई गांव निवासी चेनीराम पुत्र  हुकमा भील को गिरफ्तार किया है। 
पुजारी ने कहा तीन से चार लाख चोरी, चोरों ने कबूला 40 से 50 हजार चुराये
पुलिस का कहना है कि पकड़े गये आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया है, उन्होंने दोनों दानपात्र से मात्र 40 से 50 हजार रुपये चोरी किये थे। उधर, पुजारी दीपा ने पुलिस को दी रिपोर्ट में 3 से 4 लाख रुपये चोरी होने की बात कही थी। 
मंदिर से चोरी रुपयों से खरीदी बाइक
पुलिस ने पकड़े गये आरोपितों गेहरीलाल व चेनीराम से चोरी किये रुपयों के बारे में पूछताछ की। इस पर आरोपितों ने कबूल किया कि दानपात्र से चोरी किये रुपयों से बाइक खरीद ली थी। 
इन मंदिरों में थी चोरी की योजना
आरोपितों ने कबूल किया कि उनके द्वारा मटुनिया मंदिर और भरक माता मंदिर में चोरी करने की योजना भी बनाई थी। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर चोरी का माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना