अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च करके पटवरी करेंगे विधानसभा का घेराव

 


चि‍त्‍तौड़गढ़।  राजस्थान पटवार संघ के प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र कुमार निम्मीवाल के नेतृत्व में 100 पटवारी साथियों का प्रतिनिधिमंडल राजस्व मंडल अजमेर में सब रजिस्ट्रार से पटवारी साथियों द्वारा करवाई गई अनुशंसाओं को लेकर मिला वहां उन्होंने कोई तवज्जो नहीं दी तथा पटवार संघ की मांगों के बारे में सकारात्मक बात नहीं करने के कारण पिछले 14 महीने से गांधीवादी तरीके से किए जा रहे आंदोलन के मध्यनजर प्रदेश अध्यक्ष ने आह्वान कर अजमेर से जयपुर विधानसभा के घेराव के लिए पैदल मार्च शुरू किया। आज दोपहर बाद प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश के समस्त पटवारियों से आह्वान किया है कि अजमेर से जयपुर तक पैदल मार्च करके विधानसभा का घेराव किया जाएगा जिसमें प्रदेश के समस्त पटवारी शामिल होंगे। इस दौरान काश्तकारों को होने वाली परेशानी एवं हर प्रकार की जिम्मेदारी सरकार की होगी। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र निम्मीवाल ने बताया कि हम पिछले 14 महीने से लगातार संघर्ष कर रहे हैं तथा सरपंच से लेकर एमपी एमएलए एवं पूर्व विधायक से अनुशंसा करवाई है परंतु फिर भी सरकार हमारी मांगों पर कोई गौर नहीं फरमा रही है इसी के चलते यह निर्णय लेना पड़ा और अब आर-पार की लड़ाई होगी जिसमें सभी साथी पटवारी शामिल होंगे तथा विधानसभा का घेराव किया जाएगा। आज अजमेर से 350 पटवारी साथियों के साथ प्रदेश अध्यक्ष रवाना हुए हैं, जिला चित्तौड़गढ़ की ओर से  सुभाष लीलू जिलाध्यक्ष  दिलीप कुमार दक प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह उपशाखा अध्यक्ष डूंगला राम लाल अहीर उपशाखा अध्यक्ष गंगरार  आदि शामिल हुए धीरे-धीरे यह कारवां बढ़ता चला जाएगा और जयपुर में प्रदेश के समस्त पटवारी विधानसभा घेराव एवं धरने में शामिल होंगे। गौरतलब है कि राजस्थान पटवार संघ पिछले 14 महीने से 3600 ग्रेड पे को लेकर आंदोलनरत है तथा 15 जनवरी से पूरे प्रदेश में एक्स्ट्रा सर्किल का बहिष्कार कर रखा है, एक महीना बीतने के बाद भी सरकार द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है, इसी के चलते मजबूरन आंदोलन को पैदल मार्च में तब्दील करना पड़ा फिर भी सरकार नहीं चेती तो और उग्र आंदोलन होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज