टल्ली होकर बच्चों की क्लास लेने आया शराबी शिक्षक, वीडियो वायरल होने पर हुआ सस्पेंड

 



दमोह
मध्य प्रदेश के दमोह जिले के एक शराबी शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। शराबी शिक्षक शराब के नशे में न सिर्फ बच्चों को पढ़ा रहा है बल्कि गाली-गलौज भी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है।

मामला दमोह जिले के हटा क्षेत्र के मडियादो संकुल केंद्र में रजपुरा गांव के शासकीय स्कूल का है। स्कूल में पदस्थ शिक्षक राजकुमार अठ्या शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने आ गया। वीडियो में वह बच्चों के साथ गाली-गलौज करता हुआ दिख रहा है। शिक्षक को इतना होश नहीं कि उसका वीडियो बनाया जा रहा है। शराब पीकर आने के बारे में पूछे जाने पर वह उल्टे कुछ भी करने की धमकी भी देता हुआ सुनाई पड़ रहा है।


ग्रामीणों का आरोप है कि रामकुमार अठ्या रोजाना शराब पीकर स्कूल आते हैं। . गुरुवार को भी रामकुमार शराब के नशे में टल्ली होकर पहुंचे और बच्चों से गाली-गलौज करने लगे। उनकी स्कूल में मध्याह्न भोजन का वितरण करने वाली समिति के अध्यक्ष से बहस हो गई तो उनका नशा और भी भड़क गया। वीडियो में वे बच्चों के हक पर डाका डाले जाने का विरोध भी करते दिख रहे हैं।

शराबी शिक्षक से बातचीत के दौरान ग्रामीण उसे समझाइश देते हैं, लेकिन उस पर कोई असर नहीं पड़ता। ग्रामीण बच्चों के भविष्य का हवाला देते हैं तो वह कहता है कि जिसे जो करना है कर ले। वह शिकायत करने वालों को स्कूल से निकालने की धमकी भी देता है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत