जल जीवन मिशन के तहत जल संरक्षण के कार्यो को प्राथमिकता-जिला कलक्टर

 


भीलवाडा। जल जीवन मिशन के तहत जिला जल एवं स्वच्छता मिशन समिति की तृतीय बैठक जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में हुई। जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम. नकाते की अध्यक्षता में समिति के सदस्य सचिव एवं अधीक्षण अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग के  रमेश चन्द मीणा ने बैठक की पृष्ठभूमि रखीं। अधीक्षण अभियन्ता मीणा ने पीपीटी प्रजेन्टेशन द्वारा बताया कि जल जीवन मिशन के तहत जिलें में सभी 1810 ग्रामों में जल एवं स्वच्छता समिति का गठन कर लिया गया है।
बैठक में जानकारी दी कि जिले में जल जीवन मिशन के तहत जल एवं स्वच्छता समिति द्वारा अनुमोदित 53 ग्रामों में हर घर पेयजल योजना हेतु राशि रू. 29.63 करोड की स्वीकृति प्राप्त हो गई है जिनके कार्यादेश की प्रक्रिया जारी है। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास तथा जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग को समन्वित रूप से जल कनेक्शन से वंचित आंगनवाडी केन्द्रों एवं शिक्षण संस्थानों की डेटाबेस सूची तैयार करने के निर्देश दिये तथा जल जीवन मिशन के तहत प्रत्येक घर को नल योजना के निर्धारित लक्ष्यों को अर्जित कर  आवश्यक कार्यवाही करने हेतु कहा गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद को पंचायती राज एवं ग्राम विकास विभाग की विभिन्न कन्वर्जन्स योजनाओं के माध्यम से दुरगामी परिणाम हेतु जल सुरक्षा, संरक्षण एवं बचत के कार्यो को प्राथमिकता से स्वीकृत करने तथा सभी आंगनवाडी व स्कुलों को पेयजल योजना से लाभान्वित करने हेतु निर्देश दिये। साथ ही सभी विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन के तहत गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय कर हर घर नल योजना से लाभान्वित करने का कार्य त्वरित गति से करावें।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् रामचन्द्र बैरवा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अधीक्षण अभियन्ता चम्बल परियोजना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, आर एस.एल.डी.सी. कोर्डीनेटर तथा समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना