पहले टीम को किया सुरक्षित, फिर टीम लीडर ने लगवाया टीका

 


भीलवाड़ा। जिला कलक्टर श्री शिवप्रसाद एम नकाते ने गुरुवार को बेहतरीन लीडरशिप प्रदर्शित करते हुए पहले अपनी टीम को कोरोना से बचाव का टीका लगवा कर सुरक्षित किया फिर अंत में स्वयं टीका लगवाया। राज्य सरकार के निर्देश पर दूसरे चरण की शुरूआत गुरूवार को राजस्व अधिकारियों व कार्मिकों के टीकाकरण से की गई। प्रातःकाल एडीएम श्री राकेश कुमार, सुश्री वंदना खोरवाल व भीलवाड़ा एसडीएम श्रीमती ओमप्रभा के नेतृत्व में राजस्व अधिकारियों एवं कार्मिकों ने टीकाकरण करवाया। ब्लॉक स्तर पर भी राजस्व से जुड़े सभी अधिकारियों व कार्मिकों ने टीके लगवाए। सायंकाल 5 बजे जिला कलक्टर एमजी अस्पताल परिसर स्थित टीकाकरण केंद्र पहुंचे। यहां पर पीएमओ डॉ अरूण गौड़ ने उनका स्वागत किया। कलक्टर ने अपना कार्ड दिखाया उसके पश्चात कम्प्यूटर में रजिस्ट्रेशन का सत्यापन किया गया। उसके पश्चात उन्हे कोरोना से बचाव के लिए टीका लगाया गया। टीकाकरण के पश्चात नियमानुसार वे ऑब्जरवेशन रूम में बैठे। इस दौरान उनके साथ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुश्ताक खान, अतिरिक्त सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, डिप्टी सीएमएचओ डॉ संजीव शर्मा, डॉ दौलत मीणा मुकुटराज सिंह आदि उपस्थित रहे। दर्द का कोई अहसास नहीं हुआ टीकाकरण के पश्चात अपना अनुभव मीडिया से साझा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उन्हे टीका लगने पर किसी प्रकार के दर्द का अहसास नहीं हुआ। उन्होने आमजन का आह्वान करते हुए कहा कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित हैं और भीलवाड़ा में किसी को इसके साइड इफेक्ट नहीं हुए हैं। राज्य सरकार के निर्देशानुसार शुक्रवार को नगर निकायों के अधिकारियों-कार्मिकों का टीकाकरण किया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज