श्री कामधेनु बालाजी का प्रथम पाटोत्सव मनाया

 


भीलवाडा (हलचल)। श्री कामधेनु बालाजी मित्र मंडल एवं सुमंगल सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान मे कोटा बाई पास रोड पर कोठारी नदी के किनारे स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी का प्रथम पाटोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। 

संस्थान एवं मंडल सदस्य दिनेश सेन ने बताया कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल टंकी के बालाजी के पास कोठारी नदी के किनारे स्थित प्राचीन धार्मिक स्थल श्री कामधेनु बालाजी के प्रथम पाटोत्सव पर श्री महावीर हनुमान नव युवक मंडल द्वारा संगीतमय सुन्दरकांड पाठ एवं बालाजी के  भजनों की भाव विभोर कर देने वाली प्रस्तुतियां दी गई जिस पर सभी भक्त आगंतुक श्रृद्धालुजन नाचने को मजबूर हो गए। सुन्दरकांड पाठ के पश्चात मंडल सदस्य दिनेश सेन,  बाबू सिंह चौहान, अनिल न्याति, शुभम् छीपा, उमा व्यास द्वारा आयोजन समिति की ओर से नव निर्वाचित नगर परिषद सभापति श्री राकेश पाठक, उपसभापति श्री रामलाल योगी, नव निर्वाचित पार्षद श्री धर्मेन्द्र पारीक, शान्ति लाल डाड, ओम सांई राम, जगदीश गुर्जर , कान्ता शर्मा, दौलत माली एवं पूर्व पार्षद राकेश ओझा एवं अन्य कई जनप्रतिनिधियों का श्री फल एवं स्मृति चिन्ह भेंट करने के साथ ही शाॅल ओढाकर स्वागत एवं सम्मान किया गया ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना