वैलेंटाइन डे पर किया मातृ पितृ पूजन शोभायात्रा निकाली ।
भीलवाड़ा । संस्कार निर्माण एवं सेवा संस्थान भीलवाड़ा के तत्वावधान में हर वर्ष की भांति 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन दिवस के रूप में समारोह पूर्वक बनाया गया ।इस अवसर पर स्थानीय गजाधर मानसिंहका धर्मशाला से एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया , जो शहर के सरकारी दरवाजा, गोल प्याऊ चौराहा सूचना केंद्र पेच एरिया होती हुई गजाधर मान सिंह का धर्मशाला पर पहुंची। शोभा यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी जगदीश मानसिंह का ने हरी झंडी दिखाकर किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें