जिला कलक्टर के. के. शर्मा ने सबसे पहले लगवाया टीका

चित्तौड़गढ़। जिला कलक्टर के. के. शर्मा के नेतृत्व में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज शुरू हो गया। पहले दिन राजस्व अधिकारियों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर लोगों को प्रेरित करने के लिए जिला कलक्टर श्री शर्मा ने सबसे पहले टीका लगवाया। कलक्टर शर्मा के साथ-साथ एडीएम प्रशासन रतन कुमारएडीएम भूमि अवाप्ति अम्बालाल मीणाज़िला परिषद सीईओ   ज्ञानमल खटीकराजस्व प्राधिकारी सी डी चरणएसडीएम   श्यामसुन्दर विश्नोई ने भी टीका लगावया। इसके साथ जिले के सभी उपखंड अधिकारियों और राजस्व विभाग के कर्मचारियों ने टीका लगवाया। टीकाकरण के बाद अधिकारियों को तीस मिनट के ऑब्जरवेशन में रखा गया। इस दौरान किसी में कोई साइड इफेक्ट नजर नहीं आए। टीकाकरण के लिए जिला मुख्यालय पर कुल 13  केंद्र बनाए गए थे। 

 टीका लगवाने के बाद जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि वे टीका लगवा कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं और लोगों को भी अपनी बारी आने पर बिना किसी भय के आगे आकर टीका लगवाना चाहिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर रतन कुमार ने भी टीका लगवाने के बाद प्रसन्नता जाहिर कीतो वहीं जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने भी कहा कि टीका लगवा कर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। इस मौके पर उपखंड अधिकारी   श्याम सुंदर विश्नोई ने कहा कि कोरोना का टीका इतना स्मूद है कि टीकाकरण के दौरान उन्हें महसूस भी नहीं हुआ कि कब मेडिकल स्टाफ ने टीका लगा दिया। इस मौके पर सीएमएचओ रामकेश गुर्जरएडिशनल सीएमएचओ श्री ओ. पी. कुलहरीडिप्टी सीएमएचओ श्री लालचंद बैरवापीएमओ दिनेश वैष्णवआरसीएचओ  हरीश उपाध्याय मौजूद सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। टीकाकरण के दौरान मेडिकल स्टाफ ने अधिकारियों की हौंसला अफजाई भी की।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा