भीलवाड़ा के रास्ते चलेगी कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट, चार फरवरी से होगा संचालन

 


 भीलवाड़ा हलचल। रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर-पश्चिम रेलवे द्वारा भीलवाड़ा के रास्ते कोलकाता-उदयपुर सिटी कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन कोलकाता से चार, जबकि उदयपुर से आठ फरवरी को चलेगी। 
रेलवे सूत्रों के अनुसार,  कोलकाता-उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।  गाडी संख्या 02315, कोलकाता-उदयपुर सिटी सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा कोलकाता से  04 फरवरी 21 से प्रत्येक गुरूवार को 13.10 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 00.25 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। इसी प्रकार 02316, उदयपुर सिटी-कोलकाता सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल रेलसेवा उदयपुर सिटी से  08 फरवरी 21 से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक सोमवार को 00.45 बजे रवाना होकर दूसरे दिन 14.45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। 
कोलकाता-उदयपुर सिटी साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल 13.10 बजे रवाना होकर 14.38 बजे वर्धमान, 16.07 बजे आसनसोल, 17.05 बजे मधुपुर जंक्शन, 17.32 बजे जसीडीह जंक्शन, 19 बजे झाझा, 21.40 बजे पटना,  02.05 बजे प.दीनदयाल उपाध्याय, 6.35 बजे कानपुर सेंट्रल, 9.15 बजे टूंडला, 9.50 आगरा फोर्ट, 13.55 सवाई माधोपुर, 16.20 जयपुर, 18.30 अजमेर, 18.56 बजे नसीराबाद, 19.28 बजे बिजयनगर, 20.40 बजे भीलवाड़ा, 21.55 बजे चंदेरिया, 23.13 बजे मावली जंक्शन, 23.55 बजे राणा प्रतापनगर पहुंचेंगी। 
इसी तरह उदयपुर सिटी से उदयपुर सिटी-कोलकाता साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 02316 उदयपुर से 00.45, राणाप्रताप नगर 00.52, मावली जंक्शन 1.25, चंदेरिया 2.30, भीलवाड़ा 3.25, विजय नगर 4.25, नसीराबाद 5.01, अजमेर 6.20, जयपुर 9.5, सवाई माधोपुर 11.15, आगरा फोर्ट 15.20, टूंडला 16.40, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज 22.05, 2.28 प.दीनदयाल उपाध्याय, 5.40 पटना, 0.9.00 झाझा, 0.9.37 जसीडीह, 10.04 मधुपुर, 11.18 आसनसोल, 12.57 वर्धमान, 14.45 कोलकाता पहुंचेगी। 
इस ट्रेन में फस्र्ट एसी, सैकंड एसी, थर्ड एसी, द्वितीय शयनयान, द्वितीय कुर्सीयान व पावरकार डिब्बे होंगे।  

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत