भीलवाड़ा जिले की आशा सहयोगियों ने खोला मोर्चा
भीलवाड़ा (हलचल)। आशा सहयोगिन कर्मचारी संघ भीलवाड़ा (भामस) की जिलाध्यक्ष शिला सेन, महामंत्री सीता सोनी ने बताया कि राजस्थान में कुछ स्थानांे पर आशा बहनें अपनी मांगांे को लेकर पिछले चार माह से आंदोल कर रही है। सरकार उस आंदोलन को कुचल रही है। आपस में फूट डालकर आंदोलन को नुकसान पहुंचा रही है। भामस से सम्बद्ध भीलवाड़ा जिले की हजारों आशा बहनें सरकार की बेरूखी एवम् शोषण से आक्रोशित है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें