द होली वार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज


भीलवाड़ा (हलचल)। वस्त्र नगरी के युवा निर्देशक सतीश वर्मा के निर्देशन में भीलवाड़ा के कलाकारों की अभिनीत शॉर्ट फिल्म द होली वार ओटीटी over-the-top प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है यह शॉर्ट फिल्म हंगामा प्ले एयरटेल एक्सट्रीम मूवीफ्लेक्स पर रिलीज हुई है फिल्म में मुख्य भूमिका शाम की सब्जी मंडी निवासी वरिष्ठ रंगकर्मी कुलदीप टाक ने निभाई है लाइन प्रोडक्शन आदित्य शर्मा ने किया वह सिनेमैटोग्राफी मुकेश कोली द्वारा की गई सहायक कलाकार दीपक पारीक रामेंद्र राणावत  सुनील टेलर आशीष शर्मा पवन जांगिड़ दीपक उपाध्याय करण सिंह हरिशंकर शर्मा विवेक  शर्मा हिमांशु सेन हेमंत शर्मा ने खुशी जाहिर करी है | इस शॉर्ट फिल्म को जयपुर में आयोजित पिग्गी बैंक इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड से नवाजा गया था यह शॉर्ट फिल्म जम्मू कश्मीर  आतंकवाद पर आधारित है व आतंकवाद को समाप्त करने का संदेश देती है फिल्म पूर्ण रूप से भीलवाड़ा में ही शूट हुई है इसमें सभी स्थानीय कलाकारों ने भाग लिया है इससे पहले भी सतीश की फिल्मों को राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया गया |यह भीलवाड़ा की पहली फिल्म है जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है | सतीश का कहना है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म युवा फिल्मकारों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है  जहां दर्शकों को शॉर्ट फिल्म वेब सीरीज ने अपनी तरफ आकर्षित किया है उनका कहना है कि वह एक स्क्रिप्ट के ऊपर कार्य कर रहे जिसमें  वह स्थानीय कलाकारों के साथ जल्द ही वेब सीरीज पर काम शुरू करेंगे!

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना