भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज, जांच CB-CID को सौंपी


उदयपुर /जिले की जनजाति के लिए आरक्षित गोगुन्दा से भाजपा विधायक प्रताप लाल भील के खिलाफ एक विवाहिता ने दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है। उसने विधायक पर आरोप लगाया है कि वह पिछले चार साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा और अब शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़िता ने पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह को अपनी पीड़ा बताई, तब गोगुन्दा थाना पुलिस ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया। इधर, पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार ने विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले की जांच  सीआईडी सीबी को सौंपी गई है।

 पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि वीरवार को पीड़िता उनके कार्यालय आई। जिसने गोगुंदा विधायक प्रताप लाल भील के लंबे समय से दुष्कर्म किए जाने की जानकारी दी। उसकी पीड़ा सुनने के बाद पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार को मामला दर्ज कराए जाने संबंधी निर्देश दिए थे। पीड़िता ने बताया कि लगभग चार साल पहले गोगुंदा विधायक से उनकी मुलाकात एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान हुई। उसके बाद विधायक से उनका मेलजोल बढ़ गया। विधायक प्रताप लाल भील ने उससे शादी करने का वादा किया और उसे यहां सुखेर स्थित एक फ्लैट में लेकर आया। 

 यहां उसके साथ उसने शारीरिक संबंध बनाए। शादी का वादा किए जाने से उनकी मुलाकात लगातार बढ़ने लगी। विधायक इस बीच उसे नीमच भी लेकर गया और वहां भी कई बार संबंध बनाए। शादी की बात करने पर विधायक अब मुकरने लगा। जिसकी शिकायत उसने गोगुंदा थाने में दी थी, लेकिन विधायक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया। जिस पर वह सीधे पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पहुंची थी।

 इधर, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. राजीव पचार का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर गोगुंदा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है तथा उसके बयान लिए गए हैं। मामला विधायक के खिलाफ है, इसलिए मामले की जांच सीआईडी सीबी को सौंप दी गई है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत