क्राइम पेट्रोल और CID देखकर बना ठग, CM योगी का OSD बनकर अफसरों को ठगा

 

 कौशांबी, 
उत्तर प्रदेश के कौशांबी से एक ठगी का मामला सामने आया है. जहां पर एक शातिर बदमाश मुख्यमंत्री का ओएसडी बनकर यूपी समेत दूसरे प्रदेश के डीएम, एसपी, सीएमओ समेत कई अधिकारियों से राम मंदिर के नाम पर लाखों रुपये की सहयोग राशि की वसूली कर चुका है.   
 
कौशांबी जनपद के जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा के मोबाइल पर कुछ दिनों पहले एक फोन आया. फोन करने वाले ने अपना नाम पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र ओएसडी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश बताया और जिला आबकारी अधिकारी से राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा मांगा.  
ओएसडी द्वारा मांगे गए चंदे को लेकर जिला आबकारी अधिकारी को कुछ शक हुआ और उन्होंने मंझनपुर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. मुकदमा दर्ज होने के बाद साइबर व सर्विलांस टीम जांच पड़ताल में जुटी तो एक के बाद एक कई सनसनीखेज खुलासे हुए. पता चला कि मुख्यमंत्री का ओएसडी बताने वाला पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र ने कौशांबी के सीएमओ, एआईजी स्टांप व कुछ डॉक्टरों से भी धनराशि मांगी है. 
 
पुलिस ने पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्र के नंबर को सर्विलांस पर लगाया. उसकी लोकेशन पश्चिम बंगाल और झारखंड मिली. चूंकी यह मामला मुख्यमंत्री की छवि को खराब करने से जुड़ा था इसलिए पुलिस ने जांच को तेज किया और पुलिस की एक टीम पश्चिम बंगाल और झारखंड पहुंची. पश्चिम बंगाल गई टीम ने वहां के एक बैंक से सीसीटीवी फुटेज और कुछ डिटेल निकाले.  
पुलिस को पंकज सिंह के पास से तीन मोबाइल फोन, अलग-अलग बैंक की दो चेक बुक, दो डायरी बरामद हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दस्तावेज दर्ज हैं, वह सब बरामद हुआ. पुलिस ने पंकज सिंह से सख्ती के पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि उसने यूपी के सीएम का ओएसडी बनकर अब तक प्रदेश समेत कई अन्य राज्यों के डीएम, एसपी, सीएमओ, आबकारी अधिकारी जिनकी संख्या लगभग 40 है, उनसे राम मंदिर के नाम पर चंदा मांगकर ठगी कर चुका है. वह यह रकम ऑनलाइन एक बैंक खाते में ट्रांसफर करवाता था. अब तक उसने लगभग पांच लाख रुपये अलग-अलग अधिकारियों से अपने खाते में ट्रांसफर करा चुका है.  
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने यह पूरी जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए पंकज सिंह उर्फ अरविंद कुमार मिश्रा ने पूर्व में लगभग तीन साल तक लखनऊ सचिवालय के बाहर चाय की दुकान भी चलाई थी. उसने यह अपराध क्राइम पेट्रोल और सीआईडी जैसे टीवी सीरियल देख कर करना शुरू किया था. कोर्ट में पेश करने के बाद उसे अब जेल भेजा जा रहा है. 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना