दिल्ली-NCR से विदाई की तैयारी में सर्दी, पढ़िए- पूरे सप्ताह के मौसम का हाल

 


नई दिल्ली  । दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार सुबह भी हल्की सर्दी और हल्का कोहरा रहा। दिन चढ़ने के साथ कोहरे और ठंड में कमी आती जाएगी। इस बीच देश की राजधानी दिल्ली-एनसीआर की सर्दी अब विदाई की राह पर है। वहीं, गर्मी ने दस्तक देने के साथ ही रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। बृहस्पतिवार को लगातार दूसरे दिन 10 साल का रिकॉर्ड टूटा। 2010 के बाद पहली बार 11 फरवरी को अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस पार हुआ हालांकि, बुधवार के मुकाबले तापमान थोड़ा कम ही रहा।

उल्लेखनीय है कि बुधवार यानी 10 फरवरी का अधिकतम तापमान 30.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, जो सामान्य से सात डिग्री अधिक था। यह पिछले 15 साल में सर्वाधिक था। वहीं, प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव के मुताबिक तापमान का उतार-चढ़ाव तो जारी रहेगा, लेकिन दिल्ली में ठिठुरन भरी ठंड का दौर अब लौटने वाला नहीं है। कुलमिलाकर ठंड अब विदाई की तैयारी में है और फरवरी के अंत तक दिल्ली-एनसीआर में ठंड बेहद कम परेशान करेगी।

अगले कुछ दिन अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं। गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 9.6 डिग्री सेल्सियस जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इससे पहले वर्ष 2018 व 2016 में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा था। हवा में नमी का अधिकतम स्तर 100 जबकि न्यूनतम 46 फीसद रहा।

दिल्ली-एनसीआर के शहरों का एक्यूआइ

  • गाजियाबाद
  • गुरुग्राम
  • फरीदाबाद
  • ग्रेटर नोएडा

बहुत खराब श्रेणी में पहुंची दिल्ली-एनसीआर की हवा

वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की तरफ से जारी एयर क्वालिटी बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 330 दर्ज किया गया। वहीं, ग्रेटर नोएडा की हवा 358 एक्यूआइ के साथ सबसे अधिक प्रदूषित रहा। वहीं, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में पीएम 10 का स्तर 297 व पीएम 2.5 का स्तर 149 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक

जहाजपुर थाना प्रभारी के पिता ने 2 लाख रुपये लेकर कहा, आप निश्चित होकर ट्रैक्टर चलाओ, मेरा बेटा आपको परेशान नहीं करेगा, शिकायत पर पिता-पुत्र के खिलाफ एसीबी में केस दर्ज