सैकड़ों की तादाद में भीलवाड़ा लौटे मजदूर, सिलसिला जारी, पर नहीं हो रही जांच, हो सकता है कोरोना विस्फोट

 

 भीलवाड़ा हलचल। कोरोना संक्रमण के बाद अनलॉक होने पर बाहर से फिर से मजदूरों का लौटने का दौर शुरू हो गया है, लेकिन इन मजदूरों की जांच नहीं होने से फिर कभी भी कोरोना विस्फोट हो सकता है। पिछले एक पखवाड़े में करीब डेढ़ हजार मजदूर भीलवाड़ा लौटे हैं, इनमें से मात्र 30 मरिजों की जांच होने की बात सामने आई है। 
जानकार सूत्रों के अनुसार, लॉक डाउन के दौरान उत्तरप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश गये मजदूर अब लौटने लगे हैं। कई मजदूरों को तो फैक्ट्री मालिकों ने अपनेस्तर पर फिर से काम पर बुलवाया है। सैकड़ों की तादाद में भीलवाड़ा लौट रहे मजदूरों की कोरोना संक्रमण की जांच नहीं हो रही है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, बाहर से लौट रहे मजदूरों की जानकारी न तो फैक्ट्री मालिक दे रहे हैं और न ही मजदूर अपनी जांच कराने आ रहे हैं। ऐसे में कभी भी कोरोना संक्रमण फैल सकता है। 
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने बताया कि चित्तौडग़ढ़ रोड़ स्थित एक फैक्ट्री के प्रबंधकों द्वारा सूचना देने पर 30 मजदूरों की जांच करवाई गई, जो नेगेटिव आई है। लेकिन अन्य फैक्ट्रियों में मजदूरों के आने की जानकारी नहीं है। उन्होंने फैक्ट्री मालिकों और मजदूरों से अपील की है कि वे अपनी जांच करवा लें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कहीं कोरोना संक्रमण फैलता है तो औद्योगिक इकाइयों को बंद करना पड़ सकता है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

डॉक्टरों ने ऑपरेशन के जरिये कटा हुआ हाथ जोड़ा