सरपंच को पंचायत में ही उपसरपंच ने चोटी पकड़ कर घसीटा, पति को मारने के लिए तानी बन्दुक

 

भीलवाड़ा हलचल। जिले की गिरडिय़ा पंचायत की सरपंच ने उपसरपंच पति सहित आधा दर्जन लोगों पर डराने धमकाने और बन्दुक से जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्र्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद सरपंच सीमा देवी ने हलचल को बताया कि उपसरंपच मनसा देवी का पति देवीलाल गुर्जर आये दिन पंचायत में आकर न केवल दखल अंदाजी करता बल्की धमकियां देता है और कहता हैं कि पंचायत तो मे ही चलाऊंगा। तुम्हारे से जो हो वो कर लो। नरेगा श्रमिको को परेशान करने और अवैध वसुली करने का भी सरपंच ने उपसरपंंच पति पर आरोप लगाया है। सरंपच ने कहा हैं कि कुछ दिन पहले अभियुुक्त देवीलाल और साथ हरीराम, आदराम, आत्माराम, सुरेश आदि पंचायत में आए और गाली गलोच करते हुए पंचायत की सील, लेटरहेड व मोबाइल की राजकीय सीम व अन्य दस्तावेज जबरन छीन लिए। विरोध किया तो देवीलाल ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मेरी चोटी पकड़ कर घसीटा तथा ताल घुसों से मेरी मारपीट की। मैं चिल्लाई तो मुझे कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया। दो दिन पहले देवीलाल और कुछ लोग सालरिया और मेरी पति पर बन्दुक तान दी और कहा की तुझे इस गांव से क्या दुनियां से ही उठा देते है। हंगामा होने पर आसपास के लोग वहां जमा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना