महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल किया यौनशोषण, शादी से मुकरा तो हुआ केस दर्ज


 भीलवाड़ा हलचल। पति की मौत के बाद अकेली रहकर जैसे-तैसे अपना भरण-पोषण कर रही महिला को शादी का झांसा देकर तीन साल यौनशोषण करने के बाद आरोपित शादी करने से मुकर गया। इतना ही नहीं इस अनपढ़ पीडि़ता से आरोपित ने स्टांप भी लिखवा लिये। पीडि़त महिला ने इस संबंध में आरोपित के खिलाफ प्रताप नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। 
प्रताप नगर पुलिस के अनुसार, एक महिला ने रिपोर्ट दी कि उसके पति की सात-आठ साल पहले मौत हो गई। वह फैक्ट्री में मजदूरी कर अपना गुजर-बसर कर रही है। इस बीच, फैक्ट्री आने-जाने के दौरान रामेश्वरप्रसाद नागर से उसकी जान-पहचान हो गई। नागर, उसके किराये के मकान पर आने-जाने लगा और उसे शादी का झांसा दिया। 
करीब तीन साल पहले नागर ने उसे झांसे में लेकर संबंध बनाये। इसके बाद से उसका वह यौनशोषण कर रहा है। 25 दिन पहले नागर, पीडि़ता के घर आया, तब पीडि़ता ने उसे शादी के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया। पीडि़ता का कहना है कि नागर ने उससे स्टांप भी लिखवा लिया, लेकिन वह अनपढ़ है, उसे नहीं पता कि नागर ने स्टांप में क्या लिखा। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत