रोडवेज ने बढ़ाया अंतरराज्यीय रूट का दायरा, 49 मार्गों पर बस सेवा शुरू


जयपुर. राजस्थान रोडवेज ने सोमवार से प्रदेश में अपने संचालन के दायरे को बढ़ाते हुए रूट और ट्रिप में बढ़ोतरी की है. इसके चलते रोडवेज की बसें अब पहले की तुलना में ज्यादा अंतरराज्यीय रूट  पर संचालित होने लगी हैं. सोमवार से पहले रोडवेज 26 अंतरराज्यीय रूट पर बसों का संचालन कर रहा था, लेकिन अब बढ़ोतरी के साथ रोडवेज प्रदेश से करीब 49 अंतरराज्यीय रूट पर संचालित होने लग गई है. इसमें 6 रूट पर रोडवेज रात को बसें संचालित कर रही है.

रोडवेज ने सोमवार से 23 नए अंतरराज्यीय रूट पर अपना संचालन शुरू किया है. इसमें रोडवेज ने हरियाण के साथ गुजरात राज्य के कई शहरों के लिए बस संचालन शुरू कर दिया है. इसमें प्रदेश के अलग-अलग शहरों से अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा और अम्बाजी के लिए बस सेवा शुरू की गई है. वहीं, हरियाणा के भिवानी के लिए भी अजमेर से नई बस सेवा शुरू हुई है.


 नए अंतरराज्यीय रूट पर बसों का टाइमटेबल

01. सुबह 6 बजे गोदाज से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
02. दोपहर 1 बजे कोटपूतली से गुरुग्राम वाया बहरोड़
03. सुबह 5 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
04. सुबह 5 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
05. सुबह 11 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
06. शाम 5:45 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
07. रात 11:30 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
08. रात 12:30 बजे जयपुर से गुरुग्राम वाया शाहपुरा, बहरोड़
09. सुबह 4 बजे शाहपुरा से गुरुग्राम वाया बहरोड़
10. शाम 7 बजे केकड़ी से गुरुग्राम वाया सांगानेर, शाहपुरा
11. रात 9:30 बजे जयपुर से अहमदाबाद वाया उदयपुर सुपर लग्ज़री बस
12. रात 12 बजे जयपुर से गुरुग्राम नॉन स्टॉप सुपर लग्ज़री
13. शाम 4:15 अलवर से गुरुग्राम वाया चिकानी, तिजारा
14. दोपहर 1:45 अलवर से गुरुग्राम वाया चिकानी
15. सुबह 6 बजे डूंगरपुर से अहमदाबाद वाया सीमलवाड़ा मौड़ासा
16. सुबह 7 बजे सागवाड़ा से अहमदाबाद
17. सुबह 5 बजे सलूम्बर से अहमदाबाद मैमनगर वाया आसपुर
18. सुबह 6 बजे बांसवाड़ा से अहमदाबाद वाया हिम्मतनगर
19. सुबह 10:40 बांसवाड़ा से बड़ौदा वाया गोधरा
20. सुबह 5:30 बजे उदयपुर से अहमदाबाद वाया खेरवाड़ा
21. सुबह 5:30 बजे राजसमंद से सूरत वाया डूंगरपुर
22. सुबह 10:15 जोधपुर से अहमदाबाद वाया सिरोही, पालनपुर
23. सुबह 11:15 सिरोही से अहमदाबाद वाया पालनपुर, मेहसाना
24. सुबह 6:45 सिरोही से अम्बाजी वाया आबूरोड
25. सुबह 7:30 आबूरोड से अम्बाजी
26. सुबह 5 बजे फलौदी से अहमदाबाद वाया बालोतरा, मेहसाणा
27. सुबह 8:30 बजे जैसलमेर से अहमदाबाद वाया सांचौर, पालनपुर
28. सुबह 7 बजे अजमेर से भिवानी वाया जयपुर
29. रात 10.15 अजमेर से गुरुग्राम वाया जयपुर
30. सुबह 7:15 भीलवाड़ा से अहमदाबाद वाया नाथद्वारा
31. सुबह 6:15 भीलवाड़ा से बड़ौदा वाया हमीरगढ़,बांसवाड़ा

32. दोपहर 2 बजे जोधपुर से गुरुग्राम वाया नागौर, झुंझुनूं
33. सुबह 4:50 जयपुर से सिरसा वाया खेतड़ी, पिलानी
34. सुबह 8:45 सीकर से गुरुग्राम वाया नीमकाथाना
35. दोपहर 1:30 सीकर से गुरुग्राम वाया नीमकाथाना
36. दोपहर 1:30 बीकानेर से अहमदाबाद वाया जोधपुर,पाली,आबूरोड़

पुराने रूट पर भी जारी रहेगा संचालन
इन नए रूट के अलावा पहले से चल रहे अंतरराज्यीय मार्गों पर भी रोडवेज बसों का संचालन लगातार जारी रहेगा. रोडवेज ने लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 में 3 जून से प्रदेश में अपना संचालन शुरू किया था. इसमें करीब 10 अंतरराज्यीय रूट पर बसें शुरू की गई थीं. इसके बाद 22 जून को 16 अंतरराज्यीय रूट पर बस सेवाएं शुरू की गईं. इसके साथ ही प्रदेश से करीब 26 अंतरराज्यीय रूट पर बसें संचालित हो रही थीं. नए रूट के साथ इन सभी मार्गों पर बसों का संचालन भी लगातार जारी रहेगा.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना