सुवेंदु अधिकारी ने तोड़ा तृणमूल कांग्रेस से नाता, दिया पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

 

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री सुवेंदु अधकारी ने गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। अधिकारी ने तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी को संबोधित करते हुए एक आधिकारिक पत्र लिखा और अपना इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने कहा, "मैं अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के सदस्य के रूप में और साथ ही पार्टी में अन्य पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने के लिए यह पत्र लिख रहा हूं। मैं उनके द्वारा दी गई सभी चुनौतियों और अवसरों के लिए आभारी हूं। पार्टी के सदस्य के रूप में बिताए गया समय मेरे लिए महत्वपूर्ण रहेगा।"
अधिकारी पहले ही बुधवार शाम राज्य विधानसभा से इस्तीफा दे चुके हैं। वह विधानसभा भवन गए और सचिवालय में एक हस्तलिखित पत्र दाखिल किया, क्योंकि स्पीकर बिमान बनर्जी उनके कार्यालय में मौजूद नहीं थे। इससे पहले, अधिकारी ने पिछले महीने 27 नवंबर को ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले राज्य मंत्रिमंडल से मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने इससे दो दिन पहले हुगली रिवर ब्रिज कमिश्नर (एचआरबीसी) के अध्यक्ष पद को भी छोड़ दिया था। सूत्रों ने कहा कि अभिषेक बनर्जी और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर द्वारा लिए गए संगठनात्मक फैसलों से अधिकारी दुखी थे।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत