राजस्थान सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर भाजयुमो ने पुतला फूंंक दिया ज्ञापन

 

भीलवाड़ा (हलचल)। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के गिरते पड़ते 2 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा युवामोर्चा जिलाअध्यक्ष अनमोल पराशर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा ।

युवामोर्चा के प्रवक्ता सुप्रीम बोहरा ने बताया कि भाजपा युवामोर्चा के प्रदेशअध्यक्ष हिमांशु शर्मा, जिलाध्यक्ष भाजपा लादूलाल तेली के निर्देशानुसार संपूर्ण राजस्थान के सभी जिलों मे कांग्रेस सरकार के असफल कार्यकाल के 2 वर्ष पूर्ण होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला दहन एवं ज्ञापन के कार्यक्रम को लेकर भीलवाड़ा शहर में भी गुरुवार को धारा 144 लगने के कारण भीलवाड़ा शहर विधानसभा से जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया तथा 6 विधानसभाओं मे पुतला दहन कर ज्ञापन दिया गया ।

 युवामोर्चा के जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस धोखेबाजी कर राजस्थान की सत्ता में आई, राजस्थान में सरकार बनने के बाद राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री सत्ता में आने से पूर्व किए गए वादों को भूल गए ना तो युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया और ना ही किसानों का संपूर्ण कर्ज माफ किया पूरे राजस्थान प्रदेश में अपराध तेज गति से बढ़ रहे हैं परंतु राजस्थान की गहलोत सरकार किसी भी बात का संज्ञान नहीं ले रही है इसको लेकर भीलवाड़ा विधानसभा मैं ज्ञापन प्रस्तुत किया बाकी सभी विधानसभाओं में मांडलगढ़,आसींद, सहाड़ा ,मांडल, शाहपुरा, जहाजपुर विधानसभाओं में कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को अलग-अलग स्थानों पर तय समय पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला फूंक कर,उग्र प्रदर्शन कर ज्ञापन सोपकर अशोक गहलोत से इस्तीफे की मांग की गई।

 ज्ञापन के दौरान भीलवाड़ा विधानसभा में जिला महामंत्री हरीश सालवी, जिला उपाध्यक्ष लोकेश खंडेलवाल ,सुप्रीम बोहरा,अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी, पिंटू राव, अजय नौलक्खा, खेमराज गुर्जर सहित जिले की सभी विधानसभाओं में प्रदेश पदाधिकारी मंडल पदाधिकारी सभी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ उपस्थित थे ।


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत