कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल जयपुर में होगा

 


जयपुर : जयपुर में गुरुवार से कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन के थर्ड फेज का ट्रायल शुरू होगा। हैदराबाद की कंपनी भारत बायोटेक ने नेशनल इंस्टीट्यृट ऑफ वायरलॉजी और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के साथ मिलकर तैयार की गई वैक्सीन की डोज 1000 वॉलिटियर्स को दी जाएगी। इसके टीके का ट्रायल जयपुर के विधाधर नगर स्थित मणिपाल अस्पताल में होगा। 

अस्पताल प्रबंधन ने टीके के मानव परीक्षण की तैयारी पूरी कर ली है। हालांकि अब तक यह साफ नहीं हो सका कि पहले दिन कितने लोगों को टीका लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि जयपुर में इससे पहले जायडस कैडिला कंपनी की बनाई वैक्सीन का भी ट्रायल हुआ था। कंपनी का ये ट्रायल दूसरे फेज का था, जिसके परिणाम आना बाकी है। 

जानकारों के अनुसार इस वैक्सीन को 2 से 8 डिग्री तापमान में रखा जाएगा । उधर राजस्थान सरकार ने शीघ्र वैक्सीन आने की संभावना को देखते हुए तैयारियां शुरू कर दी है । प्रदेश में मेडिकल कॉलेज,जिला अस्पताल व सैटेलाइट अस्पताल में वैक्सीनेशन का काम होगा। 

प्रदेश में जयपुर, उदयपुर व जोधपुर वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं

वैक्सीन के लिए प्रदेश में राज्य स्तरीय तीन वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। इनमें जयपुर, उदयपुर व जोधपुर शामिल है। चिकित्सा विभाग ने उन लोगों की सूची बनाना शुरू कर दिया है, जिन्हे पहले चरण में टीका लगाया जाना है। पहले चरण में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों को टीका लगाया जाएगा।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

दामोदर अग्रवाल के प्रदेश महामंत्री बनने पर माली समाज ने किया स्वागत