कांग्रेस नेताओं की धमकी के बाद कंगना रनोट को मध्य प्रदेश पुलिस ने दी सुरक्षा

 


भोपाल। एक अधिकारी ने कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ने कुछ राज्य कांग्रेस नेताओं द्वारा धमकी के मद्देनजर बॉलीवुड अभिनेता कंगना रनोट के चारों ओर भारी सुरक्षा का घेरा रखा है। कांग्रेस नेताओं ने उनसे किसानों से माफी मांगने की मांग रखी है। पार्टी नेताओं द्वारा कहा गया है कि उनके ट्वीट से किसान आहत हैं, यदी वे किसानों से माफी नहीं मांगती तो उन्हें फिल्म के लिए शूट नहीं करने देंगे। बता दें कि बैतूल जिले के सारनी इलाके में धाकड़ (रनोट की नई फिल्म) की शूटिंग चल रही है।

पीटीआइ से फोन पर बात करते हुए, सारनी शहर के पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) अभय राम चौधरी ने कहा, 'मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैतूल के पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद को कंगना की सुरक्षा को लेकर निर्देश दिए थे, जिसके बाद सुरक्षा दी गई।' उन्होंने कहा कि जहां शूटिंग चल रही है, वहां पूरी तैयारी से साथ पुलिस कर्मी तैनात किया गए हैं।चौधरी ने कहा, 'पुलिस सीएचएल (शूट के नजदीक का स्थान) के गेट नंबर दो और चार को देखेगी, जहां से अभिनेता आमतौर पर शूटिंग स्थल में प्रवेश करते हैं।' उन्होंने बताया कि सारनी शहर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित रिसोर्ट में रनोट की सुरक्षा की देखरेख एक निरीक्षक को सौंपी गई है, जहां वह शूटिंग के दौरान मौजूद हैं। सीएसपी ने कहा, 'हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वह शूटिंग के दौरान किसी भी परेशानी का सामना न करने पाएं।' पुलिस अधिकारी ने कहा कि फिल्म शेड्यूल के अनुसार, सरनी में उसकी शूटिंग 17 फरवरी को समाप्त होगी।

कांग्रेस सेवा दल के सचिव मनोज आर्य और चिचोली ब्लॉक कांग्रेस समिति के अध्यक्ष नेकराम यादव ने बेतुल में तहसीलदार के यहां ज्ञापन देकर कहा कि अगर कंगना दिल्ली की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन को लेकर किये गये कमेंट्स के लिए शुक्रवार शाम तक माफ़ी नहीं मांगेंगी तो वो सारनी में शूट नहीं होने देंगे। नेताओं ने कहा कि कंगना ने किसानों की छवि धूमिल करने की कोशिश की है। 

एक्ट्रेस ने भी ट्विटर के ज़रिए धमकी का जवाब दिया। कंगना ने लिखा- मुझे नेतागीरी में कोई दिलचस्पी नहीं। मगर, लगता है, कांग्रेस मुझे नेता बनाकर ही छोड़ेगी। कंगना ने शूटिंग शुरू होने से पहले मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री शिवराज चौहान से भी मुलाकात की थी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना