देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज फिर हुई बढ़ोत्तरी, जानिए कहां पहुंच गए दाम

 


नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। क्रूड ऑयल की कीमतों में तेज उछाल का असर घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों में देखने को मिल रहा है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रेंट ऑयल की कीमत 62 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर पहुंच गई है। शुक्रवार को ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 2.49 फीसद या 1.52 डॉलर की उछाल के साथ 62.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 2.54 फीसद या 1.48 डॉलर की तेजी के साथ 59.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। आइए जानते हैं कि शनिवार को देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कितनी बढ़ोत्तरी हुई है।

देश में शनिवार को लगातार पांचवें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोत्तरी हुई है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत 30 पैसे की बढ़ोत्तरी के साथ 88.44 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 36 पैसे बढ़कर 78.74 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। इसी तरह महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 94.93 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भाव तेजी के साथ 85.70 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है। 

चेन्नई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 90.70 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 83.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा कोलकाता में शनिवार को पेट्रोल तेजी के साथ 89.73 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 82.33 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

बिहार की राजधानी पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 90.84 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल तेजी के साथ 83.95 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 87.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 79.11 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 85.11 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी तेजी के साथ 78.45 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

नोएडा की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 87.28 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल बढ़त के साथ 79.16 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा गुरुग्राम में शनिवार को पेट्रोल बढ़ोत्तरी के साथ 86.46 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल 79.31 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना