राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

 

भीलवाड़ा । राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक महासंघ की बैठक कलेक्ट्री गार्डन मे जिलाध्यक्ष रेखा सुखवाल की अध्यक्षकता एवं प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट के मुख्य आतिथ्य मे आयोजित हुई तथा प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट  नेतृत्व मे जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा गया।
प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट ने बताया कि प्रदेश स्तरीय महासंघ आव्हान पर आज पूरे राज्य स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर  को पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) को नियमितिकरण को लेकर ज्ञापन सौपा गया।
प्रदेश महामंत्री सम्पतलाल जाट ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार ने सत्ता में आने से पहले विधानसभा चुनाव से पूर्व पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) को नियमिति करने का वादा किया था लेकिन राज्य सरकार के दो वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) की सुध तक नही ली। ये पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) विगत 14 वर्षो से नियमितिकरण होनेे की आशा में अल्पमानदेय में शिक्षा विभाग एवं पंचायती राज विभाग में शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक, बीएलओ, मीड-डे-मिल, स्वच्छता सर्वे, शाला दपर्ण सहित राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओ में कार्यरत है।
संघ के प्रदेश महामंत्री सम्पत जाट ने बताया कि वर्तमान राज्य सरकार एवं पुर्ववर्ती सरकारे नियमितिकरण को लेकर उच्च स्तरीय कमेटियो का जो खेल खेल रही है उसे बन्द करे एवं इसी बजट सत्र  2021 में नियमितिकरण का तोहफा देवे अब अत्याचार सहन नही किया जायेगा एवं सरकार एवं कमेटियो के खिलाफ आर-पार की लडाई लडेगे।
  प्रदेश महामंत्री सम्पत जाट ने बताया कि समय रहते पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) की नियमितिकरण की मांगे नही मानी गई तो प्रदेश भर के 27000 पंचायत सहायक (विद्यार्थी मित्रो) 8 फरवरी 2021 को सामुहिक अवकाश पर रहकर दौसा जिला कलेक्टर कार्यालय से विधानसभा जयपुर तक दांडी मार्च के रूप में पेदल कुच करेगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी।
बैठक के दौरान जिला उपाध्यक्ष मधुसुधन भट्ट जिला महामंत्री प्रकाश तम्बोली, जिला सगठन मंत्री मुकेश तिवाडी, ब्लाॅक अध्यक्ष जगदीशचन्द्र वैष्णव, डालचन्द जाट, हिम्मतसिंह भाटी, पंकज, सत्यनारायण, अशोक, रतन धाकड, रतन गुर्जर, रणजीत सिह,रमाकान्त, करूणा जोशी, उमा मण्डलिया, खूशबू, रश्मि, कृष्णा, वन्दना,शारदा, कचन, सीता, पारस सहित जिले के सैकडो विद्यार्थीमित्र शिक्षक/पंचायत सहायक उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना