आरपीएफ सीआई के साथ अजमेर से भीलवाड़ा तक आये चार और जवानों को किया क्वारैंटीन 

 

भीलवाड़ा हलचल। एक दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आये भीलवाड़ा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट (आरपीएफ) इंचार्ज के साथ अजमेर से भीलवाड़ा तक सफर करने वाले चार और जवानों को आज क्वारैंटीन कर दिया गया। इससे पहले दो जवानों को क्वारैंटीन किया जा चुका है। 
आरपीएफ सूत्रों के अनुसार, रेलवे संपत्ति चोरी के ब्यावर आरपीएफ पोस्ट के एक मामले में गिरफ्तार आरोपित को साथ लेकर तफ्तीश के लिए भीलवाड़ा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व दो जवान पश्चिम बंगाल गये थे। वहां से लौटने के बाद गिरफ्तार आरोपित की कोरोना जांच करवाई गई, जिसमें वह नेगेटिव आया। इसके बाद उसे जोधपुर सेंट्रल जेल भिजवा दिया। उधर, आरपीएफ, भीलवाड़ा इंचार्ज भी जोधपुर से एक जुलाई को भीलवाड़ा लौट आये, जो दो जुलाई को पुन: वहां गये। इसके बाद स्थानीय पोस्ट के दो जवानों के साथ वे, अजमेर तक आये। जहां से इसी पोस्ट के चार और जवान अजमेर से उनके साथ भीलवाड़ा पहुंचे थे। 
उधर, आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज को दो-तीन दिन से बुखार था। वे, सोये भी नहीं थे।बुखार के चलते उन्होंने स्वयं ही कोरोना की जांच करवाई, जिसकी रिपोर्ट शनिवार रात को आई। इस जांच में वे, पोजिटिव आये। वहीं उनके साथ पश्चिम बंगाल गये दो जवानों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आ गई। इन दो जवानों को क्वारैंटीन कर दिया गया था। इसके बाद रविवार को इसी पोस्ट पर तैनात चार और जवानों को भी क्वारैंटीन किया गया। ये चारों जवान आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज के साथ अजमेर से भीलवाड़ा तक आये थे। उधर, आरपीएफ पोस्ट इंचार्ज के पॉजिटिव आने के बाद जवानों में खलबली मची है।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

डांग के हनुमान मंदि‍र के सरजूदास दुष्‍कर्म के आरोप में गि‍रफ्तार, खाये संदि‍ग्‍ध बीज, आईसीयू में भर्ती

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

एलन कोचिंग की एक और छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

शीतलाष्टमी की पूजा आज देर रात से, रंगोत्सव (festival of colors) कल लेकिन फैली है यह अफवाह ...!

21 जोड़े बने हमसफर, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

मुंडन संस्कार से पहले आई मौत- बेकाबू बोलेरो की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी घायल, भादू में शोक