भगवान शिव एवं शक्ति का श्रावण माह में विशेष योग
टोंक। इस साल श्रावण का पवित्र माह 6 जुलाई सोमवार से प्रारम्भ हो रहा है। इस दिन से भगवान शिव की आराधना होना शुरु हो जाएगी। माना जाता है कि जो भक्त इस पावन माह में माता पार्वती एवं भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते हैं, उनके ऊपर भोले बाबा की सदैव कृपा बनी रहती है। इस बार सावन का पहला सोमवार 6 जुलाई से शुरू होगा तथा 3 अगस्त पूर्णिमा रक्षा बंधन के दिन इसका समापन होगा। भगवान शिव एवं जगत जननी माता पार्वती की पूजा विशेष रूप से रुद्र अभिषेक महामृत्यंजय जाप एवं धार्मिक अनुष्ठान का श्रावण माह का विशेष महत्व है । मनु ज्योतिष एवं वास्तु शोध संस्थान टोंक के निदेशक बाबूलाल शास्त्री ने बताया कि इस बार श्रावण के माह में 5 सोमवार हैं। श्रावण के माह की शुरूआत सोमवार 6 जुलाई हो रही है। दूसरा सावन सोमवार व्रत 13 जुलाई को, तीसरा सोमवार व्रत 20 जुलाई, चौथा सोमवार व्रत 27 जुलाई को अंतिम पांचवा सोमवार व्रत 3 अगस्त 2020 रक्षा बंधन को पड़ेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें