मासूमों तीन भाइयों ने खाई जहरीली चीज, 2 की मौत
उदयपुर के नई थाना इलाके में तीन सगे भाइयों ने खेल -खेल में कोई जहरीली चीज खा ली. इससे दो मासूम भाइयों की मौत हो गई. वहीं एक अन्य अचेत हो गया है, जिसे उदयपुर के बाल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जानकारी के अनुसार, नई थाना इलाके के बड़ी उंदरी गांव में तीन सगे भाई देर शाम घर के आंगन में खेल रहे थे. उसी दौरान तीनों भाइयों की अचानक तबीयत बिगड़ी और वे अचेत होने लगे. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें