फैक्ट्री के सहायक महाप्रबंधक को चालक सहित अगवा कर लूटपाट करने वाला फरार आरोपित गिरफ्तार

 

 भीलवाड़ा हलचल। हफ्तावसूली के इरादे से एक फैक्ट्री के सहायक महाप्रबंधक व उनके चालक को अगवा कर नकदी, एटीएम व गहने लूटने के बाद जंगल में छोड़ देने के मामले में मंगरोप थाना पुलिस ने फरार एक और आरोपित भोली निवासी नारायण जाट (23) को गिरफ्तार किया है। 
कार्यवाहक मंगरोप थाना प्रभारी चिरागअली ने हलचल को बताया कि 14 फरवरी 20 को शाम 6.20 बजे ए इन्फा्रस्ट्रक्चर लिमिटेड के सहायक महाप्रबंधक (वित्त) महेशकुमार सर्राफ चालक के साथ बोलेरो से हमीरगढ़ स्थित फैक्ट्री से शास्त्रीनगर स्थित अपने आवास के लिए निकले। अनंत प्रोसेस के पास 5 नकाबपोश लोग दो बाइक से आये और बोलेरो को बाइक आगे लगाकर रुकवा लिया। सर्राफ व उनके चालक को धमका कर उनका अपहरण कर सुवाणा की तरफ ले गये। रास्ते में महेशसर्राफ की जेब से 5 हजार रुपये, मोबाइल, एटीएम और अंगूठी लूट ली। इतना ही नहीं आरोपितों ने सर्राफ को डरा-धमका कर उनके एटीएम के पासवर्ड भी पूछ लिये। इसके बाद एटीएम से बदमाशों ने 20 हजार रुपये निकलवा लिये। वारदात के बाद सर्राफ व उनके चालक को दांथल के पास कच्चे रास्ते पर छोड दिया और धमकी दी कि हर महीने 20 हजार रुपये हफ्ता देना और थाने में रिपोर्ट मत करना नहीं तो जान से खत्म कर देंगे और परिवार को उठा लेंगे। इसके बाद एक आरोपित ने फोन कर सर्राफ को खाता संख्या बताते हुये 20 हजार रुपये डलवाने के लिए कहा। डर के मारे सर्राफ ने 20 हजार रुपये उक्त खाते में डलवा दिये। यह राशि बदमाशों ने एटीएम से निकाल ली। इस वारदात को अंजाम देने वाले 5 माह से फरार आरोपित भोली निवासी नारायण जाट को आज पुलिस ने बापर्दा गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में श्रीराम उर्फ रवि उर्फ किंगसा, सत्तू उर्फ संतू उर्फ सत्यनारायण उर्फ विशाल, भगवतीलाल प्रजापत, उपेंद्र सिंह व मनीष को पहले  गिरफ््तार किया जा चुका है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा