तस्करों के हमले में तीन जवान घायल, 8 किलो नशीला पदार्थ जब्त

 

कोलकाता। अभी चीन की सेना के साथ हुआ मामला ठंडा भी नहीं हुआ है कि पश्चिम बंगाल में भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बांग्लादेशी तस्करों के एक हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के तीन जवान घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि घटना 3-4 जुलाई की रात के दौरान राज्य के उत्तर 24 परगना जिले में बीएसएफ के बांसघाट चौकी के पास हुई।


बल की 107वीं बटालियन के जवानों ने सीमा क्षेत्र में घात लगा रखा था। जब 10-12 बांग्लादेशी तस्करों के एक समूह को लगभग 3:30 बजे देखा गया, तो बीएसएफ के जवानों ने उन्हें चुनौती दी। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि तस्करों ने बीएसएफ पार्टी को घेर लिया और उन पर बेरहमी से लाठी डंडों और तेज धार वाले क्लीवर जैसे हथियारों से हमला किया।


इस हमले में बीएसएफ के तीन जवान घायल हो गए। दरअसल, भारत और बांग्लादेश की सीमा में कई ऐसी जगहें हैं, जहां तार से फेंसिंग नहीं है। इन खाली जगहों का फायदा उठाकर तस्कर बांगलादेश से भारत में घुसने की कोशिश करते हैं। अधिकारी ने कहा कि सैनिकों ने आत्मरक्षा में अपने गैर घातक पंप एक्शन गन से पांच राउंड फायर किए।


इसके बाद तस्कर बांग्लादेश की ओर सीमा पार भाग गए। उन्होंने कहा कि घटना स्थल से आठ किलोग्राम नशीले पदार्थ का एक पैकेट जब्त किया है। बताया जा रहा है कि उसमें मारिजुआना था। अधिकारी ने कहा कि यह माना जा रहा है कि बीएसएफ के सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में हमलावरों में से एक या दो तस्कर घायल हुए थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

देवगढ़ से करेड़ा लांबिया स्टेशन व फुलिया कला केकड़ी मार्ग को स्टेट हाईवे में परिवर्तन करने की मांग

महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में एक आरोपित गिरफ्तार