निषेधाज्ञा लागू, इंटरनेट सेवाएं बंद

 

राजस्थान के डूंगरपुर जिले के बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर उग्र प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को पुलिस दल पर पथराव किया और कुछ बसों को आग के हवाले कर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया। प्रशासन ने एहतियातन जिले में निषेधाज्ञा लगाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। इस प्रदर्शन को लेकर शुक्रवार रात यहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बैठक ली। शनिवार को उदयपुर में प्रदर्शनकारी युवाओं के प्रतिनिधियों से चर्चा होनी है। जिला कलेक्टर कानाराम ने 'भाषा' को बताया कि अभी स्थिति नियंत्रण में है लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग अभी भी बंद है। प्रदर्शनकारियों ने कुछ बसों को आग लगा दी। उदयपुर रेंज की पुलिस महानिरीक्षक विनिता ठाकुर ने बताया कि जिले में निषेधाज्ञा लागू की गई है और इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। वहीं इस आंदोलन को लेकर शुक्रवार शाम जनप्रतिनिधियों की यहां मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा हुई। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ साथ सम्बद्ध इलाके के कांग्रेस के व भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) के विधायकों ने भाग लिया।   इससे पहले मुख्यमंत्री गहलोत ने सुबह ट्वीट कर कहा, ‘'डूंगरपुर में उपद्रव एवं हिंसक प्रदर्शन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। विरोध करने के संवैधानिक अधिकार का इस्तेमाल हो, शांतिपूर्ण प्रदर्शन हों लेकिन कानून को अपने हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है। प्रदर्शनकारियों से मेरी अपील है कि कृपया शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।'’  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

अग्रवाल के महामंत्री बनने के बाद पहली बार जहाजपुर आगमन पर होगा स्वागत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत